18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गूगल ऑनलाइन सेल GOSF की धूम, बिके 125 से ज्‍यादा फ्लैट

गूगल इंडिया का अबतक का सबसेबड़ा सेल जीओएसएफ 2014 (ग्रेट ऑनलाइन शॉपिंग फेस्‍टीवल) बुधवार 10 दिसंबर सेशुरू हो गया है. गूगल के इस बहुप्रतिक्षित सेल में अलग-अलग सामानों में कई तरह के आकर्षक आफॅर दिए गये हैं. 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलने वाला यह सेल पहले से ही उपभोक्‍ताओं को कई तरह के […]

गूगल इंडिया का अबतक का सबसेबड़ा सेल जीओएसएफ 2014 (ग्रेट ऑनलाइन शॉपिंग फेस्‍टीवल) बुधवार 10 दिसंबर सेशुरू हो गया है. गूगल के इस बहुप्रतिक्षित सेल में अलग-अलग सामानों में कई तरह के आकर्षक आफॅर दिए गये हैं. 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलने वाला यह सेल पहले से ही उपभोक्‍ताओं को कई तरह के गेम्‍स और लकी ड्रॉ की भी फैसीलिटी दे रहा है.
बताया जा रहा है कि वेबसाइट पर पाए जाने वाले 400 से ज्‍यादा प्रोडक्‍टों में आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं. जीओएसएफ की वेबसाइट पर इस सेल के दौरान कई नये प्रोडक्‍टों की लॉन्‍चिंग भी की जाएगी. इसमें सबसे पहले गूगल के नेक्‍सस स्‍मार्टफोन का नाम आता है. इसे पिछले महीने ही गूगल प्‍ले इंडिया के डिवाइस सेक्‍शन में ‘कमिंग सून’ टैग के तहत पेश कर दिया गया था.
जीओएसएफ के आकर्षक ऑफरों में एक प्री-पार्टी शामिलहै.इसे कुछ महत्‍वपूर्ण ब्रांड जैसे ऐशि‍यन पेंट, जेट एयरवेज, किंडल, माइक्रोमैक्‍स, एचपी, बिग बजार, कूव्‍स, लैक्‍मे और लिनोवो हैं. इस ऑफर के तहत यूजरों को 14 मिनट तक 2.5 लाख रुपये की कीमत का मुफ्त शॉपिंग करने का मौका मिल सकता है.
इसके अलावा साइट पर ‘299 कॉर्नर’ नाम का एक सेक्‍शन बना हुआ है.इसमें सारे प्रोडक्‍ट मात्र 299 रुपये में मिलेंगे. इसके अलावा खास बात यह है कि इन प्रोडक्‍टों की फ्री शिपिंग भी की जाएगी. वेबसाइट को मुख्‍य रूप से पांच सेक्‍शन में बांटा गया है. इसमें इलेक्‍ट्रानिक्स, मेन्‍स लाइफस्टाइल, एक्‍सक्‍लूसिव आइटम्स, वीमेन्‍स लाइफस्टाइल और होम एंड किचन हैं.
जीओसएफ ने इस सेल के लिए आदित्‍य बिरला मनी ‘माई यूनिवर्स’ के साथ 72 घंटों के लिए पार्टनरशिप किया है. इस साल पिछले साल हुए सेल की अपेक्षा यूजरों के ज्‍यादा रिस्‍पांस मिलने की उम्‍मीद है. वर्ष्‍ा 2012 मेुं शुरू हुए जीओएसएफ सेल के कुल 2 मिलियन रिस्‍पांस मिला था. इस साल सेल में पहले साल की अपेक्षा पांच गुणा अधिक पार्टनरों ने हिस्‍सा लिया है. इसमें प्रमुख कंपनियों में स्‍नैप‍डील, इबे और मिंत्रा जैसे ऑनलाइन रीटेल वेबसाइट शामिल हैं.
सेल में बिके 125 से ज्‍यादा फ्लैट
रियल स्‍टेट कंपनी पुरावांकरा प्रोजेक्‍ट लिमिटेड ने बुधवार को गूगल के फेस्‍टिवल सेल में महज 12 घंटें में 125 हाउसिंग यूनिट बेच दी हैं.बंगलूरु की रियल स्‍टेट कंपनी ने खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मात्र 12 घंटे में 125 घरों को बुककरा लिया गय है. लोगों ने एक साथ पुरवांकरा और प्रोविडेंट ब्रांड के आकर्षक ऑफरों का फायदा उठाया है.
इन फ्लैटों की कीमत 40 लाख रुपये से 1.25 करोड़ के बीच है. पुरवांकरा के प्रोजेक्‍ट बंगलुरु, कोच्‍ची,चेन्‍नई,कोयंबटूर, हैदराबाद, मैसूर और श्रीलंका में हैं. इस सेल में कंपनी ने करीब 200 रेसिडेंसियल प्रोजेक्‍ट को बिक्री के लिए रखा गया था.
टाटा हाउसिंग बेच रही है फ्लैट
10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलने वाले इस फेस्टिवल में जबरदस्‍त ऑफरों की बहार देखने को मिल रही है. इस सेल में कई दिग्‍गज कंपनियां अपने उत्‍पाद और सेवाएं बेच रही हैं. इनमें एचपी, लिनोवो,वेन ह्यूसेन, कार्बन, एशियन पेंट और टाटा हाउसिंग जैसी कंपनियां मुख्‍य हैं. फेस्टिवल में टाटा हाउसिंग लोगों का ध्‍यान जरुर अपनी ओर खींच रहा है. इसमें टाटा कंपनी अपने बेंगलूरु में 150 करोड़ रुपये की लागत की लग्‍जरी रेसिडेंसियल प्रोजेक्‍ट की बिक्री भी कर रहा है.
टाटा हाउसिंग 5 एकड़ के इस प्रोजेक्‍ट में 75 इंडिपेंडेंट होम्‍स और रो हाउसिंग बनाएगी. इसमें प्रत्‍येक घरों की कीमत 3.5 करोड़ रुपये से शुरु होगी.
कई गैजेटों में मिल रही है भारी छूट
फेस्टिवल में कई स्‍मार्टफोनों और अन्‍य गैजेटों में भारी छूट मिल रही है. इसमें HTC Desire 820 भी शामिल है. यह फोन खास तौर से बेहतरीन कैमरा ऑप्‍शन के साथ उतारा गया है. इस फोन पर मार्केट प्राइस से 2481 रुपये की छूट मिल रही है. वेबसाइट पर इसकी कीमत 21,999 रुपये है.
गूगल का नेक्‍सस 6 स्‍मार्टफोन ने भी जीओएसएफ शॉपिंग में धमाल मचा रखा है. इसके अलावा गूगल क्रोकास्‍ट, छोटे आकार का मीडिया स्‍ट्रीमिंग डिवाइस भी खूब बिक रहा है. लिनोवो का योगा 2 टैबलेट, एचटीसी का री एक्‍शन कैमरा मात्र 10,000 रुपये में मिल रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें