अब पानी और आसमान में उड़ेगा देशी सीप्लेन

नयी दिल्ली : स्वेदशी सीप्लेन के विनिर्माण को बढावा देने के इरादे से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज संयुक्त उद्यम का विचार दिया जिसमें वैश्विक कंपनियां बहुलांश हिस्सेदारी रख सकती हैं. सीप्लेन ऐसे विमान होते हैं जो पानी पर उतर सकते हैं और वहां से उड़ान भर सकते हैं. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 10:18 PM
नयी दिल्ली : स्वेदशी सीप्लेन के विनिर्माण को बढावा देने के इरादे से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज संयुक्त उद्यम का विचार दिया जिसमें वैश्विक कंपनियां बहुलांश हिस्सेदारी रख सकती हैं.
सीप्लेन ऐसे विमान होते हैं जो पानी पर उतर सकते हैं और वहां से उड़ान भर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर हम अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को आमंत्रित कर सीप्लेन का विनिर्माण शुरु करते हैं तो हम पूंजी लागत को नीचे ला सकते हैं. गडकरी ने कहा कि अगर वैश्विक कंपनियों को 51 प्रतिशत हिस्सेदारी की अनुमति दी जाती है और शेष 49 प्रतिशत सरकार के पास रहती है तो यह लाभदायक साबित हो सकता है.
सरकार सीप्लेन परिचालन को सुगम बनाने के लिये ‘वाटरपोर्ट अथोरिटी आफ इंडिया’ की भी योजना बना रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version