बजट में सीएसटी दरों में कटौती चाहता है सीआइआइ
नयी दिल्ली : उद्योग मंडल सीआइआइ ने आज कहा कि सरकार को आगामी बजट में सीमा शुल्क में विसंगतियों को दूर करना चाहिए. इसके साथ ही उसे केंद्रीय बिक्रीकर (सीएसटी) दरों में कटौती करनी चाहिए, सेनवैट ऋण योजना को तर्कसंगत बनाया चाहिए. सीआइआइ के पूर्व अध्यक्ष अरुण भरत राम की अगुवाई में आज एक प्रतिनिधिमंडल […]
नयी दिल्ली : उद्योग मंडल सीआइआइ ने आज कहा कि सरकार को आगामी बजट में सीमा शुल्क में विसंगतियों को दूर करना चाहिए. इसके साथ ही उसे केंद्रीय बिक्रीकर (सीएसटी) दरों में कटौती करनी चाहिए, सेनवैट ऋण योजना को तर्कसंगत बनाया चाहिए.
सीआइआइ के पूर्व अध्यक्ष अरुण भरत राम की अगुवाई में आज एक प्रतिनिधिमंडल ने राजस्व सचिव शक्तिकांत दास के साथ बजट पूर्व विचार विमर्श किया. सीआइआइ ने कहा कि वित्त मंत्रालय को कर नीति व्यवस्था में सुगमता, स्पष्टता तथा स्थिरता के लिए अपने प्रयास जारी रखने चाहिए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.