अब एक साल में 34 मिनी गैस सिलेंडर लीजिये सब्सिडी के साथ

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने पांच किलो का रसोई गैस का एलपीजी सिलेंडर भी सब्सिडी वाली कीमतों पर बेचना शुरु किया है. अब तक घरेलू इस्तेमाल के लिए 14.2 किलो वजन का गैस सिलेंडर ही उपलब्ध था. दिल्ली में उपभोक्ता 417 रुपये के सब्सिडीशुदा मूल्य पर एक साल में 12 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 11:24 PM
नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने पांच किलो का रसोई गैस का एलपीजी सिलेंडर भी सब्सिडी वाली कीमतों पर बेचना शुरु किया है.
अब तक घरेलू इस्तेमाल के लिए 14.2 किलो वजन का गैस सिलेंडर ही उपलब्ध था. दिल्ली में उपभोक्ता 417 रुपये के सब्सिडीशुदा मूल्य पर एक साल में 12 सिलेंडर ले सकते हैं लेकिन अब पांच किलो का गैस सिलेंडर भी उपलब्ध होगा और दिल्ली में इसकी कीमत 155 रुपये होगी.
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में यह जानकारी दी. इसके अनुसार ग्राहक एक साल में पांच किलो वजन के 34 सिलेंडर सब्सिडीशुदा दर पर ले सकते हैं. इसके अतिरिक्त सिलेंडर लेने पर उन्हें 351 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से भुगतान करना होगा.
ये छोटे सिलेंडर भी एलपीजी डीलरों व वितरकों के यहां उपलब्ध होंगे. चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर ये सिलेंडर 351 रुपये के बाजार मूल्य पर खरीदे जा सकते हैं.
गौरतलब है कि इसके पहले कांग्रेस की मनमोहन सरकार ने भी ऐसे मिनी सिलेंडर खुले बाजार में बेचने की घोषणा की थी मगर वह योजना धरातल पर नजर नहीं आयी थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version