बीमा विधेयक हमारा ही मूल विचार, विरोध करने का कोई कारण नहीं : कांग्रेस
नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज संकेत दिया कि वह बीमा विधेयक को पारित होने में बाधा खड़ी नहीं करेगी. कांग्रेस ने कहा कि यह नीतिगत रूप से संप्रग का मूल विचार है और इसकी अधिकतर चिंताओं को संसदीय समिति ने दूर कर दिया है. विधेयक में बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश सीमा को बढाकर […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज संकेत दिया कि वह बीमा विधेयक को पारित होने में बाधा खड़ी नहीं करेगी. कांग्रेस ने कहा कि यह नीतिगत रूप से संप्रग का मूल विचार है और इसकी अधिकतर चिंताओं को संसदीय समिति ने दूर कर दिया है.
विधेयक में बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश सीमा को बढाकर 49 फीसदी करने का प्रस्ताव है. इसके जल्द पारित होने की उम्मीद है क्योंकि संसदीय समिति ने विदेशी निवेश पर समेकित सीमा के कांग्रेस के सुझाव को शामिल करते हुए उसका अनुमोदन कर दिया है.
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा, हमारी कुछ या अधिकतर चिंताओं को समिति ने दूर कर दिया है. यह विधेयक हमारा मूल विचार है. यद्यपि महत्वपूर्ण पहलुओं को देखना होगा. उसको छोडकर हमें उसका विरोध करने का कोई कारण नहीं दिखता. उन्होंने यद्यपि कहा कि ऐसे मुद्दों पर सरकार को बिना शर्त समर्थन नहीं हो सकता. उन्होंने इस सवाल का उत्तर नहीं दिया कि संसदीय समिति रिपोर्ट में पार्टी द्वारा असहमति नोट नहीं दिया जाना क्या इस बात का संकेत नहीं था कि उसने विधेयक का समर्थन करने का निर्णय कर लिया है.
इस पर उन्होंने कहा, ऐसा कोई नियम नहीं कि पार्टी को असहमति नोट देना जरुरी है. इस सदन से इस मुद्दे को निपटाने या चर्चा करने का विशेषाधिकार कोई भी नहीं छीन सकता.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.