12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में जोरदार गिरावट, शेयर बाजार छह सप्ताह के निचले स्तर पर

मुंबई : शेयर बाजार आज टूट कर छह सप्ताह के निचले स्तर पर आ गए. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स जहां 229.09 अंक टूट कर 27,602.01 अंक पर आ गया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचंेज का निफ्टी भी 62.75 अंक के नुकसान से 8,300 अंक से नीचे 8,292.90 अंक पर आ गया. कच्चे तेल की कीमतांे […]

मुंबई : शेयर बाजार आज टूट कर छह सप्ताह के निचले स्तर पर आ गए. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स जहां 229.09 अंक टूट कर 27,602.01 अंक पर आ गया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचंेज का निफ्टी भी 62.75 अंक के नुकसान से 8,300 अंक से नीचे 8,292.90 अंक पर आ गया.
कच्चे तेल की कीमतांे में गिरावट के बीच रिलायंस इंडस्टरीज व ओएनजीसी के शेयरांे में गिरावट व आइसीआइसीआइ बैंक, इन्फोसिस व एयरटेल जैसी बड़ी कंपनियांे के शेयरांे में मुनाफावसूली से बाजार नीचे आए.
विदेशी कोषांे की निकासी से बीएसइ के विभिन्न वर्गो के 12 सूचकांकांे में से 11 में गिरावट आयी. तेल एवं गैस, रीयल्टी, आइटी, बिजली व वाहन खंड में अच्छा खासा नुकसान दर्ज हुआ. इसके अलावा रुपये में गिरावट से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरांे वाला सेंसेक्स 27,539.47 अंक के निचले स्तर तक जाने के बाद अंत में 229.09 अंक या 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,602.01 अंक पर बंद हुआ. यह संेसेक्स का 30 अक्तूबर के बाद सबसे निचला बंद स्तर है. कल सेंसेक्स में 34.09 अंक की वृद्धि रही था.
इसी तरह निफ्टी 62.75 अंक या 0.75 फीसद के नुकसान से 8,292.90 अंक पर आ गया. इसका भी यह 30 अक्तूबर के बाद सबसे निचला स्तर है.
बोनान्जा पोर्टफोलियो के सहायक कोष प्रबंधक हीरेन ढाकन ने कहा, ‘‘कमजोर एशियाई बाजारों व यूरो क्षेत्र से नयी चिंता उबर ने के बीच भारतीय बाजारांे में उतार-चढाव रहा. विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी तथा मुनाफावसूली से यहां धारणा कमजोर हुई.’’
मुंबई: शेयर बाजार आज टूटकर छह सप्ताह के निचले स्तर पर आ गए. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स जहां 229.09 अंक टूटकर 27,602.01 अंक पर आ गया, वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 62.75 अंक के नुकसान से 8,300 अंक से नीचे 8,292.90 अंक पर आ गया.
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच रिलायंस इंडस्टरीज व ओएनजीसी के शेयरों में गिरावट व आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस व एयरटेल जैसी बडी कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार नीचे आए.
विदेशी कोषों की निकासी से बीएसई के विभिन्न वर्गों के 12 सूचकांकों में से 11 में गिरावट आई. तेल एवं गैस, रीयल्टी, आईटी, बिजली व वाहन खंड में अच्छा खासा नुकसान दर्ज हुआ. इसके अलावा रपये में गिरावट से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई.
बाजार का सुबह का हाल
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 27,539.47 अंक के निचले स्तर तक जाने के बाद अंत में 229.09 अंक या 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,602.01 अंक पर बंद हुआ. यह संेसेक्स का 30 अक्तूबर के बाद सबसे निचला बंद स्तर है. कल सेंसेक्स में 34.09 अंक की वृद्धि रही था.
इसी तरह निफ्टी 62.75 अंक या 0.75 फीसद के नुकसान से 8,292.90 अंक पर आ गया. इसका भी यह 30 अक्तूबर के बाद सबसे निचला स्तर है.बोनान्जा पोर्टफोलियो के सहायक कोष प्रबंधक हीरेन ढाकन ने कहा, ‘‘कमजोर एशियाई बाजारांे व यूरो क्षेत्र से नई चिंता उबरने के बीच भारतीय बाजारों में उतार-चढाव रहा. विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी तथा मुनाफावसूली से यहां धारणा कमजोर हुई.’’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें