बेदम हुआ शेयर बाजार, चार दिन में सेंसेक्स 846 अंक व निफ्टी 145 अंक नीचे
मुंबई : कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स का संवेदी सूचकांक 229.09 अंकों या 1 फीसदी की गिरावट के साथ 27,602 अंक पर बंद हुआ. इस सप्ताह के चार कारोबारी दिनों में अबतक सेंसेक्स 846 अंक व निफ्टी 145 अंक नीचे गया है. […]
मुंबई : कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स का संवेदी सूचकांक 229.09 अंकों या 1 फीसदी की गिरावट के साथ 27,602 अंक पर बंद हुआ. इस सप्ताह के चार कारोबारी दिनों में अबतक सेंसेक्स 846 अंक व निफ्टी 145 अंक नीचे गया है.
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी आज गिरावट दर्ज की गयी. निफ्टी का 50 शेयरों वाला सूचकांक 0.75 या 62.75 अंकों की कमी के साथ 8,292 अंकों पर बंद हुआ.
इस सप्ताह के अबतक के चार कारोबारी दिनों में बुधवार को छोड़कर सेंसेक्स व निफ्टी जोरदार गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सिर्फ बुधबार को सेंसेक्स 34अंक की बढ़त के साथ और निफ्टी 14.95 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था.
सोमवार को सेंसेक्स 339 अंक नीचे गिरा था जबकि निफ्टी 100 अंक गिरा था. वहीं मंगलवार को सेंसेक्स 322 अंक जबकि निफ्टी 97 अंक गिरा. इस तरह इस सप्ताह अबतक सेंसेक्स पिछले सप्ताह की तुलना में 846 अंक फिसला है. वहीं निफ्टी इस सप्ताह 145 अंक नीचे गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.