पहला टाइम टेबल जनरेटर साफ्टवेयर तैयार
नयी दिल्ली: बिजनेस साफ्टवेयर निर्माता कंपनी अल्पाइन ने स्कूलों के टाइम टेबल बनाने वाला क्लाउड कंप्यूटिग आधारित साफ्टवेयर तैयार किया है. कंपनी का दावा है कि यह अपने किस्म का साफ्टवेयर है. कंपनी के उपाध्यक्ष सोबित एलहांस ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘कंपनी ने स्कूलों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुये इस प्रकार का […]
नयी दिल्ली: बिजनेस साफ्टवेयर निर्माता कंपनी अल्पाइन ने स्कूलों के टाइम टेबल बनाने वाला क्लाउड कंप्यूटिग आधारित साफ्टवेयर तैयार किया है. कंपनी का दावा है कि यह अपने किस्म का साफ्टवेयर है.
कंपनी के उपाध्यक्ष सोबित एलहांस ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘कंपनी ने स्कूलों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुये इस प्रकार का साफ्टवेयर विकसित किया है क्यों कि टाइम टेबल बनाना बड़ा टेढा काम होता है. इस साफ्टवेयर की मदद से स्कूलों में अध्यापकों के लिए समय सारिणी तैयार करने का काम आसान होगा. इसमें गणितीय कलन विधि के जरिए कक्षाओं के लिए इस प्रकार की समय सारिणी तैयार की जाती है जिससे शिक्षकों और विद्यार्थियों को कम से कम तनाव हो.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.