17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजन ने मेक इन इंडिया पर सरकार को किया सतर्क, कहा सिर्फ मैन्युफैक्चरिंग पर ही ध्यान ना दें

नयी दिल्ली: रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के प्रति सतर्क रुख अख्तियार करते हुए आज कहा कि इसके तहत सिर्फ विनिर्माण पर ही ध्यान नहीं दिया जाना चाहिये. राजन ने फिक्की में आयोजित भरत राम स्मृति व्याख्यान में कहा ‘‘मैं प्रोत्साहन दिये जाने के लिए किसी […]

नयी दिल्ली: रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के प्रति सतर्क रुख अख्तियार करते हुए आज कहा कि इसके तहत सिर्फ विनिर्माण पर ही ध्यान नहीं दिया जाना चाहिये.

राजन ने फिक्की में आयोजित भरत राम स्मृति व्याख्यान में कहा ‘‘मैं प्रोत्साहन दिये जाने के लिए किसी एक क्षेत्र, मसलन, विनिर्माण को चुने जाने के प्रति केवल इसलिये आगाह कर रहा हूं कि यह प्रयोग चीन में सफल रहा है पर भारत अलग है और एक अलग दौर में विकसित हो रहा है और हमें इस बारे में संशयवादी होना चाहिए कि क्या सफल होगा.’’

उन्होंने कहा ‘‘जब हम विनिर्माण पर केंद्रित मेक इन इंडिया के बारे में बात करते हैं तो एक खतरा सामने होता है कि यह निर्यात केंद्रित वृद्धि मार्ग के अनुकरण की कोशिश है जिसका अनुसरण चीन ने किया. मुझे नहीं लगता है कि इस तरह किसी एक क्षेत्र पर इतना विशिष्ट ध्यान देने की जरुरत है.’’

मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने पहले भाषण में लाल किले की प्राचीर से इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘‘मेक इन इंडिया’’ की घोषणा की थी ताकि विदेशी निवेश आकर्षित किया जा सके और देश को विनिर्माण का बडा केंद्र बनाया जा सके.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें