सेंसेक्स 251 अंक टूटा, तीन साल में सबसे बडी गिरावट वाला सप्ताह
मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 251.33 अंक की गिरावट के साथ 27,350.68 अंक पर बंद हुआ. तेल कीमतों में गिरावट के बीच तेल एवं गैस, रीयल्टी तथा धातु शेयरों में भारी नुकसान के साथ बाजार में तीन साल में किसी एक सप्ताह की सबसे बडी गिरावट दर्ज की गई. बीएसई के 12 क्षेत्रवार […]
मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 251.33 अंक की गिरावट के साथ 27,350.68 अंक पर बंद हुआ. तेल कीमतों में गिरावट के बीच तेल एवं गैस, रीयल्टी तथा धातु शेयरों में भारी नुकसान के साथ बाजार में तीन साल में किसी एक सप्ताह की सबसे बडी गिरावट दर्ज की गई.
बीएसई के 12 क्षेत्रवार सूचकांकों में से 11 नुकसान में रहे. कुल मिलाकर 2,000 शेयरों में गिरावट रही जबकि 920 शेयर बढत के साथ बंद हुए.वैश्विक रुझानों तथा तेल कीमतों के जुलाई 2009 के बाद पहली बार 60 डालर प्रति बैरल से नीचे जाने के अलावा खुदरा मुद्रास्फीति तथा आईआईपी आंकडें आने से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया. आज कारोबार के बाद ये आंकडें जारी किये जाने हैं.
बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुरुआती कारोबार में बढकर 27,692.32 अंक पर पहुंच गया लेकिन बाद में प्रमुख कंपनियों के शेयरों में गिरावट के बाद यह 27,320.05 अंक के निम्न स्तर पर पहुंच गया. अंत में यह 251.33 अंक या 0.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,350.68 अंक पर बंद हुआ.
सूचकांक में सप्ताह के दौरान 1,104 अंक की गिरावट आई है जो दिसंबर 2011 के बाद से एक सप्ताह में सबसे बडी गिरावट है. तब सूचकांक में पांच में से चार कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गयी थी.नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 68.80 अंक या 0.83 प्रतिशत गिरावट के साथ 8,224.10 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,216.30 से 8,321.90 अंक के दायरे में रहा.
कोटक सिक्योरिटी के प्रमुख (पीसीजी रिसर्च) दीपेन शाह ने कहा, ‘‘विभिन्न क्षेत्रों में कमजोर रुख रहा जिसका कारण वैश्विक चिंता है. बाजार वैश्विक नरमी को लेकर चिंतित है जो प्रमुख तेल उत्पादक संगठनों की मांग से प्रतिबिंबित होता है. मुद्रास्फीति तथा आईआईपी आंकडों से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया.’’सेंसेक्स के 30 शेयरों में 23 नुकसान में रहे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.