13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBI ने SECL अधिकारियों के खिलाफ किया मामला दर्ज

नयी दिल्ली:केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई)ने साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लि. (एसईसीएल) के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ रिश्वत का मामला दर्ज किया है. गिरोह के साथ मिलकर कोयले की चोरी की इजाजत देने से कंपनी को कथित रुप से हुए नौ करोड़ रुपये के नुकसान होने को लेकर यह मामला दर्ज किया गया है. सीबीआई ने बिलासपुर […]

नयी दिल्ली:केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई)ने साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लि. (एसईसीएल) के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ रिश्वत का मामला दर्ज किया है. गिरोह के साथ मिलकर कोयले की चोरी की इजाजत देने से कंपनी को कथित रुप से हुए नौ करोड़ रुपये के नुकसान होने को लेकर यह मामला दर्ज किया गया है.

सीबीआई ने बिलासपुर स्थित एसईसीएल को 963 करोड़ रुपये के कथित नुकसान को लेकर महाप्रबंधक एस के रानू, वरिष्ठ प्रबंधक आनंद कुमार, उप-क्षेत्रीय प्रबंधक आर बी शुल्क तथा लोकल कैरिअर प्राइवेट लि. के पूर्व कर्मचारी वेंकैया के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इन पर आरोप है कि इन्होंने साठगांठ कर एसईसीएल के बिश्रमपुर क्षेत्र (छत्तीसगढ) में अमगांव ओसीपी से कोयले की चोरी करवाई.
सूत्रों के अनुसार भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी तथा भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. सूत्रों ने कहा कि बिलासपुर, कोरबा, चिरमिरी, बिश्रमपुर तथा हैदराबाद में आरोपी व्यक्तियों के निवास एवं कार्यालय में तलाशी ली. तलाशी के दौरान प्राप्त दस्तावेज की जांच की जा रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें