23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिलायंस समूह ने कार्निवल समूह के हाथों बेचा मल्टीप्लेक्स कारोबार

नयी दिल्ली : अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह ने अपना मल्टीप्लेक्स कारोबार दक्षिण भारत के कार्निवल समूह को बेच दिया है. बताया जा रहा है कि यह इस क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा सौदा है. कंपनी ने हालांकि इस सौदे के आकार का खुलासा नहीं किया. पर आज जारी एक संयुक्त […]

नयी दिल्ली : अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह ने अपना मल्टीप्लेक्स कारोबार दक्षिण भारत के कार्निवल समूह को बेच दिया है. बताया जा रहा है कि यह इस क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा सौदा है.

कंपनी ने हालांकि इस सौदे के आकार का खुलासा नहीं किया. पर आज जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि इस सौदे से रिलायंस मीडियावर्क्‍स के ऋण के अंतरण और नकद भुगतान से रिलायंस कैपिटल के कुल ऋण में 700 करोड़ रुपये की कमी आएगी.यह रिलायंस कैपिटल की अल्पांश निवेश वाले क्षेत्र से निकलने की रणनीति का हिस्सा है.

आज यहां जारी एक बयान में कहा गया कि इस सौदे के बाद कार्निवल तीसरी सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स परिचालक बन जाएगी जिसके देश भर में 300 से अधिक स्क्रीन होंगे.

बयान में कहा गया कि कार्निवल सिनेमाज और रिलायंस मीडियावर्क्‍स के बीच हुए सौदे में आईमैक्स वडाला (मुंबई) और कुछ अन्य संपत्तियां शामिल नहीं हैं, जिनका कुल मूल्य 200 करोड़ रुपये है.

रिलायंस कैपिटल, रिलायंस मीडियावर्क्‍स की मूल कंपनी है जो बिग सिनेमाज ब्रांड के तहत सबसे बड़ी सिनेमा श्रृंखलाओं में से एक का परिचालन करती है. देश भर में इस ब्रांड के 250 से अधिक स्क्रीन हैं.

रिलायंस कैपिटल के मुख्य कार्यकारी सैम घोष ने कहा हमें खुशी है कि रिलायंस मीडियावर्क्‍स के मल्टीप्लेक्स कारोबार की बिक्री के जरिए तेजी से वृद्धि दर्ज करने के लिए कार्निवल समूह के साथ दीर्घकालिक संबंध शुरु हुआ है. कार्निवल समूह के चेयरमैन श्रीकांत भासी ने कहा कार्निवल समूह 2017 तक अपने स्क्रीन की संख्या बढाकर 1,000 करने का लक्ष्य प्राप्त करना चाहता है.

प्रस्तावित सौदे को सांविधिक तथा अन्य मंजूरी मिलनी बाकी है और उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में पूरा हो जाएगा. रिलायंस कैपिटल, रिलायंस मीडियावर्क्‍स की प्रवर्तक कंपनी है और उसके पास देश की सबसे बड़ी सिनेमा की श्रृंखलाओंमें से एक है. यह बिग सिनेमा ब्रांड नाम से 250 से अधिक स्क्रीन चला रही है. इस सौदे के लिए नियामकीय स्वीकृति ली जानी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें