संकट में स्पाइसजेट, सरकार से मांगी तत्काल मदद, नहीं मिला आश्वासन
नयी दिल्ली : नकदी संकट से जूझ रही निजी क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट बंद होने की कगार पर है. सरकार ने भी दैनिकपरिचालन के लिए तत्काल वित्तीय मदद देने से मना कर दिया है. स्पाइसजेट पर 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारी है. स्पाइसजेट के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीएफओ) संजीव […]
नयी दिल्ली : नकदी संकट से जूझ रही निजी क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट बंद होने की कगार पर है. सरकार ने भी दैनिकपरिचालन के लिए तत्काल वित्तीय मदद देने से मना कर दिया है. स्पाइसजेट पर 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारी है.
स्पाइसजेट के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीएफओ) संजीव कपूर और उसकी मूल कंपनी सन ग्रुप के सीएफओ एसएल नारायणन ने सोमवार को नागर विमानन राज्य मंत्री महेश शर्मा से मुलाकात कर ‘तत्काल राहत’ का आग्रह किया. मंत्री ने कहा कि ऐसा कोई फैसला सरकार में ‘उच्चतम स्तर’ पर लिया जा सकता है.
उन्होंने बताया कि कलानिधि मारन के स्वामित्ववाली स्पाइसजेट के आग्रह को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) तथा वित्त एवं पेट्रोलियम मंत्रलय के समक्ष रखा जायेगा. इससे पहले एयरलाइंस के अधिकारियों ने नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के प्रमुखप्रभात कुमार से मुलाकात कर एक परिचालन योजना सौंपी थी.
डीजीसीए ने एयरलाइंस को कर्मचारियों का बकाया वेतन चुकाने के लिए सोमवार तक का समय दिया था. कंपनी को यह भी बताना है कि वहअपने वेंडरों का 1,600 करोड़ रुपये का बकाया कब तक चुकायेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.