NEW YEAR में कई कंपनियों के कार होंगे महंगे, ह्यूंडाई बढ़ायेगी कीमत
नयी दिल्ली : देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी में शुमार ह्यूंडाई मोटर इंडिया अपने सभी कारों के दामों में नये साल से बढ़ोतरी करने की सोच रही है. इन कारों के दाम अगले महीने से 5000 से 25000 रुपये तक बढ़ सकते हैं. कंपनी ने इसकी सूचना कल इपने बयान में दी. फिलहाल […]
नयी दिल्ली : देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी में शुमार ह्यूंडाई मोटर इंडिया अपने सभी कारों के दामों में नये साल से बढ़ोतरी करने की सोच रही है. इन कारों के दाम अगले महीने से 5000 से 25000 रुपये तक बढ़ सकते हैं. कंपनी ने इसकी सूचना कल इपने बयान में दी.
फिलहाल ह्यूंडाई मोटर इंडिया भारत में कारों के 10 मॉडलों की बिक्री कर रही है. ह्यूंडाई मोटर इंडिया (बिक्रीऔर विपणन) के उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि इन प्रतिकूल बाजार की स्थिति में कारों के उत्पादन लागत, आयात लागत और ऊंचीबिक्री लागत के कारण उनके दामों में वृद्धि आवश्यक हो गयी है. उन्होंने बताया कि अभी तक कंपनी लागत में वृद्धि का बोझ खुद वहन करती है. लेकिन अब यह उनके लिए मुश्किल हो गया है इसलिए वर्ष 2015 से कंपनी अपने सभी कारों के दामों में 5000 से लेकर 25000 रुपये तक का इजाफा करेगी.
अभी बाजार में ह्यूंडाई के सबसे सस्ते मॉडल इऑन की कीमत 2.87 से 3.89 लाख रुपये के बीच है. जबकि कंपनी के सबसे महंगे मॉडल स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन सेंटा फी की कीमत 25.60 से 28.41 लाख रुपये है. कंपनी के अन्य मॉडलों में सैंन्ट्रो, आई10, ग्रैंड आई20, एक्सेंट, वर्ना, इलेन्ट्रा और सोनाटा हैं.
बता दें कि पिछले हफ्ते जर्मन लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्लू ने जनवरी के पहले हफ्ते से ही भारत में अपने कारों की कीमतों में 5 फीसदी की बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी. वहीं उत्पादन लागत में वृद्धि को देखते हुए जेनरल मोटर्स इंडिया ने भी जनवरी से अपने सभी उत्पादों के दामों में 20000 रुपये तक की वृद्धि करने की घोषणा की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.