कंपनियों में अगले दो साल में धोखाधडी बढेगी: सर्वे
नयी दिल्ली : देश की कंपनियों के 50 प्रतिशत से अधिक बडे अधिकारियों का कहना है कि अगले दो साल में कंपनियों में धोखाधडी के मामले बढेंगे और इनसे निपटने के उपाय कम पड़ जायेंगे. परामर्श कंपनी डेलॉयट की एक ताजा रपट के अनुसार करीब 56 प्रतिशत कार्यकारियों ने कहा कि अगले दो वर्ष तक […]
नयी दिल्ली : देश की कंपनियों के 50 प्रतिशत से अधिक बडे अधिकारियों का कहना है कि अगले दो साल में कंपनियों में धोखाधडी के मामले बढेंगे और इनसे निपटने के उपाय कम पड़ जायेंगे. परामर्श कंपनी डेलॉयट की एक ताजा रपट के अनुसार करीब 56 प्रतिशत कार्यकारियों ने कहा कि अगले दो वर्ष तक धोखाधडी की घटनाएं बढेंगी.
इसमें कहा गया है, ‘भारतीय कंपनियों में अगले दो साल तक धोखाधडी के बढने की रफ्तार कंपनियों की ओर से इससे निपटने के उपायों को पीछे रख सकती है. कार्यकारियों ने कहा कि उन्हें पिछले दो साल में जिन तीन सबसे ज्यादा गडबडियों का समाना करना पडा उनमें चोरी, घूसखोरी तथा भष्टाचार और नियमों के अनुपालन न करने के मामले प्रमुख हैं.
इनमें 44 प्रतिशत ने कहा कि इस अवधि में उनके यहां धोखाधडी से हुआ नुकसान एक करोड रुपये से कम था. इस सर्वे में विभिन्न क्षेत्र की कंपनियों के 400 मुख्य कार्यकारियों से सम्पर्क किया गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.