अगले दो सालों में कंपनियों में धोखाधड़ी बढने की संभावना : सर्वे

नयी दिल्ली : देश की कंपनियों के 56 प्रतिशत बड़े अधिकारियों ने कहा है कि आने वाले दो सालों में कंपनियों में धोखाधड़ी के मामले बढेंगे और इससे निपटने के लिए किए जाने वाले उपाय कम पड़ेंगे. परामर्श कंपनी डेलॉयट की एक ताजा रपट के अनुसार करीब 56 प्रतिशत कार्यकारियों ने कहा कि अगले दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 1:14 PM
नयी दिल्ली : देश की कंपनियों के 56 प्रतिशत बड़े अधिकारियों ने कहा है कि आने वाले दो सालों में कंपनियों में धोखाधड़ी के मामले बढेंगे और इससे निपटने के लिए किए जाने वाले उपाय कम पड़ेंगे.
परामर्श कंपनी डेलॉयट की एक ताजा रपट के अनुसार करीब 56 प्रतिशत कार्यकारियों ने कहा कि अगले दो वर्ष तक धोखाधड़ी की घटनाएं बढेंगी. इसमें कहा गया है कि भारतीय कंपनियों में अगले दो साल तक धोखाधड़ी के बढने की रफ्तार कंपनियों की ओर से इससे निपटने के उपायों को पीछे रख सकती है.
कार्यकारियों ने कहा कि उन्हें पिछले दो साल में जिन तीन सबसे ज्यादा गड़बडियों का समाना करना पड़ा उनमें चोरी, घूसखोरी तथा भष्टाचार और नियमों के अनुपालन न करने के मामले प्रमुख हैं. इनमें 44 प्रतिशत ने कहा कि इस अवधि में उनके यहां धोखाधड़ी से हुआ नुकसान एक करोड़ रुपये से कम था.
इस सर्वे में विभिन्न क्षेत्र की कंपनियों के 400 मुख्य कार्यकारियों से संपर्क किया गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version