21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेल कंपनियों ने स्पाइसजेट को ईंधन देने के लिए नगद भुगतान की मांग की

नयी दिल्ली : ईंधन नहीं मिलने के कारण संकटग्रस्त स्पाइसजेट के विमान आज खडे हो गये और तेल कंपनियों ने साफ कहा है कि वे इस कम किराए वाली विमानन सेवा कंपनी को विमान तभी ईंधन देंगी जब वह नकद भुगतान करेगी. तेल कंपनियों ने कहा है कि इस एयरलाइन को नकद भुगतान पर ईंधन […]

नयी दिल्ली : ईंधन नहीं मिलने के कारण संकटग्रस्त स्पाइसजेट के विमान आज खडे हो गये और तेल कंपनियों ने साफ कहा है कि वे इस कम किराए वाली विमानन सेवा कंपनी को विमान तभी ईंधन देंगी जब वह नकद भुगतान करेगी. तेल कंपनियों ने कहा है कि इस एयरलाइन को नकद भुगतान पर ईंधन देने का फैसला किया गया है.

उद्योग के सूत्रों ने बताया कि स्पाइसजेट ने कल कुछ ईंधन खरीदा था, लेकिन उसने कल शाम के बाद से नकदी में ईंधन खरीदने के लिए और कोई आवेदन नहीं किया था. इसलिए स्पाइसजेट के किसी विमान में ईंधन नहीं भरा गया है. उन्होंने कहा कि स्पाइसजेट को पिछले छह महीने से नकद भुगतान पर ईंधन देने की व्यवस्था चल रही है.

स्पाइसजेट भारत पेट्रोलियम कार्प लिमिटेड (बीपीसीएल) से रोजाना करीब 5.5 करोड रुपये का ईंधन खरीद रही थी लेकिन छह महीने पहले इसने कुछ खरीद हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्प लिमिटेड (एचपीसीएल) और रिलायंस इंडस्टरीज से ईंधन लेना शुरू कर दिया. कंपनी के कई विमानों की उडानें बंद होने से उसकी दैनिक ईंधन खरीद कम हुई है.

भुगतान संकट के कारण स्पाइसजेट को आज सुबह अपने सभी विमानों का परिचालन बंद करना पडा. उल्लेखनीय है कि नागर विमानन मंत्रालय ने कल कहा था कि हवाई अड्डा परिचालकों से कहा जाएगा कि वे इस एयरलाइन को भुगतान के लिए 15 दिन की मोहलत दें. इसी तरह सरकारी तेल कंपनियों से भी 15 दिन की ऋण सुविधा देने को कहा जाएगा.

सूत्रों ने कहा कि तेल कंपनियां उधार तभी दे सकती हैं जबकि दूसरा पक्ष कोई साख पत्र या बैंक गारंटी पेश करे. स्पाइसजेट ने अभी गारंटी के बारे में कोई स्पष्ट बात नहीं की है. अब देखना है कि क्या सरकार तेल कंपनियों को बाध्य करेगी कि वे इस मामले में गारंटी पर जोर नहीं दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें