तेल कंपनियों ने स्पाइसजेट को ईंधन देने के लिए नगद भुगतान की मांग की

नयी दिल्ली : ईंधन नहीं मिलने के कारण संकटग्रस्त स्पाइसजेट के विमान आज खडे हो गये और तेल कंपनियों ने साफ कहा है कि वे इस कम किराए वाली विमानन सेवा कंपनी को विमान तभी ईंधन देंगी जब वह नकद भुगतान करेगी. तेल कंपनियों ने कहा है कि इस एयरलाइन को नकद भुगतान पर ईंधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 1:52 PM

नयी दिल्ली : ईंधन नहीं मिलने के कारण संकटग्रस्त स्पाइसजेट के विमान आज खडे हो गये और तेल कंपनियों ने साफ कहा है कि वे इस कम किराए वाली विमानन सेवा कंपनी को विमान तभी ईंधन देंगी जब वह नकद भुगतान करेगी. तेल कंपनियों ने कहा है कि इस एयरलाइन को नकद भुगतान पर ईंधन देने का फैसला किया गया है.

उद्योग के सूत्रों ने बताया कि स्पाइसजेट ने कल कुछ ईंधन खरीदा था, लेकिन उसने कल शाम के बाद से नकदी में ईंधन खरीदने के लिए और कोई आवेदन नहीं किया था. इसलिए स्पाइसजेट के किसी विमान में ईंधन नहीं भरा गया है. उन्होंने कहा कि स्पाइसजेट को पिछले छह महीने से नकद भुगतान पर ईंधन देने की व्यवस्था चल रही है.

स्पाइसजेट भारत पेट्रोलियम कार्प लिमिटेड (बीपीसीएल) से रोजाना करीब 5.5 करोड रुपये का ईंधन खरीद रही थी लेकिन छह महीने पहले इसने कुछ खरीद हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्प लिमिटेड (एचपीसीएल) और रिलायंस इंडस्टरीज से ईंधन लेना शुरू कर दिया. कंपनी के कई विमानों की उडानें बंद होने से उसकी दैनिक ईंधन खरीद कम हुई है.

भुगतान संकट के कारण स्पाइसजेट को आज सुबह अपने सभी विमानों का परिचालन बंद करना पडा. उल्लेखनीय है कि नागर विमानन मंत्रालय ने कल कहा था कि हवाई अड्डा परिचालकों से कहा जाएगा कि वे इस एयरलाइन को भुगतान के लिए 15 दिन की मोहलत दें. इसी तरह सरकारी तेल कंपनियों से भी 15 दिन की ऋण सुविधा देने को कहा जाएगा.

सूत्रों ने कहा कि तेल कंपनियां उधार तभी दे सकती हैं जबकि दूसरा पक्ष कोई साख पत्र या बैंक गारंटी पेश करे. स्पाइसजेट ने अभी गारंटी के बारे में कोई स्पष्ट बात नहीं की है. अब देखना है कि क्या सरकार तेल कंपनियों को बाध्य करेगी कि वे इस मामले में गारंटी पर जोर नहीं दें.

Next Article

Exit mobile version