नयी दिल्ली: टेलीविजन 27 लाख रुपये की कीमत का. सोनी, सैमसंग और एलजी जैसी कंपनियां अब भारत को बड़े स्क्रीन वाले हाई एंड अल्ट्रा हाई डेफिनिशन (यूएचडी) बाजार के रुप में विकसित करने का प्रयास कर रही हैं. इसकी वजह यह है कि देश में बड़े स्क्रीन वाले टीवी की मांग बढ़ रही है.
हाल में इन कंपनियों ने अपने यूएचडी श्रृंखला के टीवी पेश किए हैं जिनकी कीमत 17 लाख से 27 लाख रुपये के बीच है. ये टीवी सेट 84 और 85 इंच के हैं. इन कंपनियों को उम्मीद है कि वे इनके जरिये एक अलग आला वर्ग बना सकेंगी तथा अधिक माजिर्न प्राप्त कर सकेंगी.
सोनी इंडिया के महाप्रबंधक (विपणन) तादातो किमूरा ने कहा, ‘‘अब ग्राहक बड़े आकार की टीवी की मांग करते हैं, 55 इंच से भी बड़े. इस तरह के बड़े स्क्रीन के लिए पिक्चर की गुणवत्ता के मामले में एचडी बेहतर अनुभव नहीं है.’’ किमूरा ने कहा कि ऐसे में इस मांग को पूरा करने के लिए बेहतर प्रौद्योगिकी पेश करना जरुरी है. यूएचडी प्रौद्योगिकी एक पूर्ण बड़े स्क्रीन का अनुभव प्रदान करती है. ये कंपनियां ऐसे उत्पादों के जरिये कुछ चुनिंदा उपभोक्ताओं को लक्ष्य लेकर चल रही हैं. हाल में वैश्विक स्तर पर यह प्रौद्योगिकी पेश की गई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.