शेयर बाजार में जोरदार तेजी,सेंसेक्स 245 अंक मजबूत
मुंबई: शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है. सेंसेक्स 245 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. चालू वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर 5.5 प्रतिशत रहने के अनुमान के बीच आज लिवाली का समर्थन बढने से यह उछाल आयी है. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ 27,292.55 अंक पर खुला और कारोबार […]
मुंबई: शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है. सेंसेक्स 245 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. चालू वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर 5.5 प्रतिशत रहने के अनुमान के बीच आज लिवाली का समर्थन बढने से यह उछाल आयी है.
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ 27,292.55 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 27,497.12 अंक तक गया. हालांकि, अंतिम पहर मुनाफा वसूली से यह 245.27 अंक उपर 27,371.84 अंक पर बंद हुआ.
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,263.45 अंक व 8,208.60 अंक के दायरे में घूमने के बाद 65.90 अंक उपर 8,225.20 अंक पर बंद हुआ.आरआईएल द्वारा अगले साल दूरसंचार सेवाएं शुरु करने की अटकलों से इसके शेयरों में अच्छी लिवाली दर्ज की गई और कंपनी का शेयर 2.26 प्रतिशत उपर 900.15 रुपये पर बंद हुआ.
इस बीच, वित्त मंत्रालय ने आज पेश मध्यावधि आर्थिक समीक्षा में देश के सकल घरेलू उत्पाद जीडीपी की वृद्धि चालू वित्त वर्ष में 5.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया जो बीते वित्त वर्ष में 4.7 प्रतिशत थी.
ब्रोकरों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में तेजी के रख से भी घरेलू बाजार की धारणा मजबूत रही. मंत्रिमंडल द्वारा जीएसटी पर संविधान संशोधन विधेयक को मंजूरी दिए जाने के बाद सुधारों में तेजी की उम्मीद बढी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.