Loading election data...

PF खातों में जमा रकम पर इस साल भी मिलेगा 8.75 फीसदी ब्याज

नयी दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पांच करोड से अधिक अंशधारकों को मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अपनी जमाओं पर 8.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. पिछले वित्त वर्ष की राशि पर भी इसी दर से ब्याज दिया गया था. सूत्रों ने बताया, ‘वित्त मंत्रालय ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए ब्याज दर 8.75 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 8:47 AM

नयी दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पांच करोड से अधिक अंशधारकों को मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अपनी जमाओं पर 8.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. पिछले वित्त वर्ष की राशि पर भी इसी दर से ब्याज दिया गया था.

सूत्रों ने बताया, ‘वित्त मंत्रालय ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए ब्याज दर 8.75 प्रतिशत पर बनाये रखने के ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड के फैसले को मंजूरी दे दी है.’

उल्लेखनीय है कि पिछले वित्त वर्ष 2013-14 में ब्याज दर 8.75 प्रतिशत जबकि 2012-13 में 8.5 प्रतिशत थी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीएफ जमाओं पर ब्याज की इस दर को अब श्रम मंत्रालय व आयकर विभाग अधिसूचित करेगा.

इस फैसले का कार्यान्वयन अधिसूचना की तारीख से ही होगा. केंद्रीय न्यासी बोर्ड की 28 अगस्त को हुई बैठक में पीएफ जमाओं पर ब्याज दर 8.75 प्रतिशत पर बनाए रखने का फैसला किया गया था.

प्रक्रिया के तहत ईपीएफओ न्यासी बोर्ड के फैसले का कार्यान्वयन वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद होता है. वित्तमंत्रालय की मंजूरी के बाद इस फैसले को श्रम मंत्रालय व आयकर विभाग अधिसूचित करेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version