24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरेलू यात्रियों ने एयर इंडिया को दिलाया 15 फीसदी ग्रोथ

कोलकाता : देश के विमानन क्षेत्र में लगातार जारी मंदी के बीच एक अच्छी खबर आई है. देश की प्रमुख एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया का घरेलू बाजार पिछले साल के इसी पखवाड़े के मुकाबले में 15 प्रतिशत बढा है. इस महीने के पहले पखवाडे में एयर इंडिया ने रोजाना 35,100 यात्रियों को सेवाएं दी थीं […]

कोलकाता : देश के विमानन क्षेत्र में लगातार जारी मंदी के बीच एक अच्छी खबर आई है. देश की प्रमुख एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया का घरेलू बाजार पिछले साल के इसी पखवाड़े के मुकाबले में 15 प्रतिशत बढा है. इस महीने के पहले पखवाडे में एयर इंडिया ने रोजाना 35,100 यात्रियों को सेवाएं दी थीं जो पिछले साल इसी महीने में 30,313 यात्री थी.

कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार नेटवर्क आधार पर यात्री सेवा में करीब 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 45,100 यात्री प्रतिदिन से बढकर 50,500 यात्री रोजाना पहुंच गयी.
एयर इंडिया की अनुषंगी एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ एयरलाइन ने दिसंबर के पहले पखवाडे में 58,160 यात्रियों को सेवाएं दी जबकि पिछले साल इसी महीने में यह संख्या 53,720 थी. यह वृद्धि आठ प्रतिशत की रही.
आलोच्य अवधि में एयर इंडिया एक्सप्रेस समेत कंपनी की औसत यात्री आय 52.70 करोड प्रतिदिन रही. घरेलू नेटवर्क पर सीटों के लिहाज से कंपनी की कुल क्षमता में 85.2 प्रतिशत का उपयोग हुआ जबकि पूरे नेटवर्क पर यह 75.0 प्रतिशत रहा. एयरलाइन ने इस दौरान प्रतिदिन 403 उड़ानों का परिचालन किया जिसमें से 267 उड़ानें घरेलू नेटवर्क में थी.
बोइंग 787 विमान के जरिये परिचालित लंदन, आस्ट्रेलिया, बैंकाक, सिंगापुर और दुबई जैसी अंतरराष्ट्रीय उडानों में 80 प्रतिशत तक क्षमता उपयोग हुआ है. जबकि घरेलू मार्गों में कोलकाता और बैंगलुरु में सबसे अधिक 86 से 92 प्रतिशत का क्षमता उपयोग रहा है.
एयरइंडिया घरेलू उडानों में एक बी747, एक बी777-200एलआर और एक बी777-300ईआर विमानों की सेवायें बढाकर अवकाश के दिनों में अपनी क्षमता बढाना चाहती है. कंपनी एक अतिरिक्त बी787 भी घरेलू मार्गों में शामिल करना चाहती है.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि एयर इंडिया फरवरी 2015 से अपने बेड़े में पांच नये ए320 विमानों को पट्टे पर लेकर शामिल करने की योजना बना रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें