नयी दिल्ली: देश में 2005 से पहले छपे करेंसी नोटों को बदलवाने के लिए अब सिर्फ 11 दिन बचे हैं. इस तरह के नोटों को बदलवाने की आखिरी तारीख एक जनवरी 2015 है. साल 2005 से पहले छपे कागजी नोटों को इससे पहले बदलवा लेना होगा.
भारतीय रिजर्व बैंक ने 2005 से पहले छपे नोटों को परिचालन से हटाने की कवायद शुरू करने के बाद अब तक 144.66 करोड़ नोट अलग किए हैं जिनका मूल्य 52,855 करोड़ रुपये है.
उल्लेखनीय है कि 2005 के बाद छपे नोटों में सुरक्षा से जुडे़ फीचर अधिक हैं जिससे जाली नोटों को प्रचलन में आने से रोकने में मदद मिलती है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने यह भी कहा है कि ये नोट भी परिचालन में बने रहेंगे और लोग लेन देन के लिए इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. रिजर्व बैंक ने 22 जनवरी को कहा था कि वह एक अप्रैल से इस तरह के सभी नोट परिचालन से हटाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.