Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
बढ़त के बाद सेंसेक्स 27,701 और निफ्टी 8,324 पर हुआ बंद
मुंबई :बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 329.95 अंक के उछाल के साथ 27,701.79 अंक और निफ्टी 98.80 अंक की तेजी के साथ 8,324.00 अंक पर बंद हुआ. आज दिन का हाल – अच्छे वैश्विक संकेतों के बीच आज बाजार बढ़त के साथ खुलने में कामयाब रहा. सेंसेक्स दिन के साढ़े नौ बजे 7,406.79 अंक पर […]
मुंबई :बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 329.95 अंक के उछाल के साथ 27,701.79 अंक और निफ्टी 98.80 अंक की तेजी के साथ 8,324.00 अंक पर बंद हुआ.
आज दिन का हाल –
अच्छे वैश्विक संकेतों के बीच आज बाजार बढ़त के साथ खुलने में कामयाब रहा. सेंसेक्स दिन के साढ़े नौ बजे 7,406.79 अंक पर है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8,236 अंक पर दिखा.बीएससी के 30 शेयरो वाले प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स साढ़े नौ बजे की करीब35.43 अंक या 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसइका 50 प्रमुख शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 11.45 अंक या 0.14 फीसदी की वृद्धि के साथपर था.
बीएसइ के मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी आज वृद्धि देखने को मिली. मिडकैप शेयरों में आज 0.40 फीसदी की बढ़त और स्मॉलकैप शेयरों में 0.19 फसदी की वद्धि दर्ज गयी. वहीं बीएसइ पर इस वक्त सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनियों में वकरेंजी लिमिटेड, वीडियोइंड, एनसीसी और एमराजबैटरी रहे. इनके शेयर 7.81फीसदी से 3.76 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
वहीं बीएसइ पर टॉप लूजरों में इस वक्त रेजो वाइपीआर, आलोक टेक्स्ट, पीएमसीफिन, सीएट लिमिटेड और अतुल रहा. ये 4.97 फीसदी से 2.07 फीसदीकी गिरावट परपर कारोबार कर रहा है. एनएसइ पर टॉप गेनरों में इस वक्त जिंदल स्टील सबसे आगे है. इसके बाद कर्न, कोल इंडिया,एसएसएलटी और एनएमडीसी हैं. ये 2.66 फीसदी के साथ 1.78 फीसदी की बढ़त के साथ व्यापार कर रहे हैं. वहीं आइसीआइसीआइ बैंक, जील, एचसीएल लिमिटेड, इन्फी और पीएनबी के शेयर 1.1 फीसदी से 0.71 फीसदी की कमी पर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement