आपके कार का ईएमआइ भरेगी एड कंपनी

पुणे की एक विज्ञापन कंपनी ड्रीमर्स मीडिया एंड एडवरटाइजिंग ने कार मालिकों को उनकी समान मासिक किस्त (ईएमआई) भरने में आर्थिक सहयोग करने की पेशकश की है, बशर्ते वे कंपनी को अपनी कार का इस्तेमाल बिलबोर्ड की तरह करने की छूट देने को राजी हों.इस पेशकश की घोषणा करते हुए कंपनी ने कहा कि वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2013 12:37 PM

पुणे की एक विज्ञापन कंपनी ड्रीमर्स मीडिया एंड एडवरटाइजिंग ने कार मालिकों को उनकी समान मासिक किस्त (ईएमआई) भरने में आर्थिक सहयोग करने की पेशकश की है, बशर्ते वे कंपनी को अपनी कार का इस्तेमाल बिलबोर्ड की तरह करने की छूट देने को राजी हों.इस पेशकश की घोषणा करते हुए कंपनी ने कहा कि वह पहले तीन साल तक कार की ईएमआई भरेगी, जबकि कार मालिक को बाकी दो वर्षों की ईएमआई भरनी होगी और साथ ही उसे कार खरीदते समय 25 प्रतिशत एकमुश्त भुगतान करना होगा.

ड्रीमर्स मीडिया के सीईओ सुनीस मोहम्मद ने कहा, ‘‘ इस अवधारणा के जरिए ब्रांडों को अत्यधिक आकर्षक तरीके से लोगों के बीच लोकप्रिय बनाया जा सकेगा. इससे आम आदमी कार खरीदने के सपने को हकीकत में बदल सकेगा.’’ हालांकि, इस पेशकश के तहत कार का अधिकतम मूल्य 6 लाखरूपये से अधिक नहीं होना चाहिए. वाहन को महानगरों में एक महीने में कम से कम 1,500 किलोमीटर और मझोले शहरों में 1,000.1,200 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी.कंपनी कार की ईएमआई भरने के बदले वाहन की 40 से 60 प्रतिशत जगह का इस्तेमाल अपने ग्राहकों के स्टिकर लगाने में करेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version