नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने राष्ट्रीय रोमिंग के लिए विशेष योजना पेश की है.
इसके तहत ग्राहकों को देश में रोमिंग के दौरान मुफ्त इनकमिंग काल के साथ सस्ती दर दूसरे जगह कॉल करने तथा एसएमएस की सुविधा होगी.बीएसएनएल रोमिंग के लिए दो विशेष टैरिफ वाउचर पेश किए है.
इसके तहत ग्राहक 5 रुपये प्रतिदिन या 30 दिन के लिए 69 रुपये का भुगतान कर असीमित मुफ्त इनकमिंग कॉल का लाभ ले सकेंगे. आउटगोइंग कॉल तथा राष्ट्रीय कॉल 1.5 पैसा प्रति सेकेंड पर किया जा सकेगा.
इसके अलावा कंपनी ने पोस्ट-पेड ग्राहकों के लिए भी दो रोमिंग शुल्क योजना (आरटीपी) पेश की है.इससे पहले, आइडिया, एयरटेल जैसी निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों ने भी इसी प्रकार का कदम उठाया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.