चिदंबरम ने किया निष्पक्ष, पारदर्शी प्रणाली का वायदा

वाशिंगटन : भारत के विनिर्माण क्षेत्र में अमेरिकी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि भारत सरकार विदेशी निवेशकों के लिए देश में निष्पक्ष, पारदर्शी और पक्षपातरहित वातावरण सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है. भारत में निवेश के अवसरों की जानकारी देने और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2013 5:50 PM

वाशिंगटन : भारत के विनिर्माण क्षेत्र में अमेरिकी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि भारत सरकार विदेशी निवेशकों के लिए देश में निष्पक्ष, पारदर्शी और पक्षपातरहित वातावरण सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है.

भारत में निवेश के अवसरों की जानकारी देने और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अमेरिका यात्रा पर आए चिदंबरम ने भारत में बड़े निवेश वाली कई अमेरिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारियों और शीर्ष प्रबंधन अधिकारियों से मुलाकात की.

उन्होंने अमेरिकी उद्योगपतियों के साथ हुई बातचीत में कहा भारत का एक बड़ी विनिर्माण अर्थव्यवस्था बनना दोनों देशों के लिए हित में है. माइक्रोसाफ्ट, लाकहीड मार्टिन, बोइंग और आइएलएफसी जैसी बडी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत मुख्य रूप से भारत में व्यवसाय और निवेश के माहौल के बारे में केंद्रित थी.

अमेरिकी सीनेट के सदस्य सांसद मैक्स बाकस के साथ हुई बैठक के संबंध में चिदंबरम ने कहा कि हालांकि भारत के कारोबारी माहौल के बारे में चिंता जाहिर की गयी लेकिन भारत सरकार की नीतियां वृद्धि को प्रोत्साहित करने वाली और विश्व व्यापार संगठन के अनुरूप हैं.

उन्होंने कहा कि भारत विदेशी निवेशकों के लिए निष्पक्ष, पारदर्शी, और भेद-भावरहित निवेश का वातावरण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

वित्त मंत्री ने व्यापार आव्रजन सुधार विधेयक के प्रावधानों पर भारत की चिंता जाहिर की. उन्होंने अमेरिकी एक्जिम बैंक के प्रमुख फ्रेड हॉकबर्ग और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version