15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स में 195 अंक की गिरावट, निफ्टी भी 8,300 से नीचे आया

मुंबई :बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 195 अंक से अधिक टूटकर 27,506.46 अंक पर आ गया. वहीं निफ्टी गिरकर 8,300 अंक के स्तर से नीचे आ गया. विधानसभा चुनाव की मतगणना में जम्मू-कश्मीर में त्रिशंकु विधानसभा बनने की संभावना तथा झारखंड में भाजपा की सरकार बनने की उम्मीद में निवेशकों ने मुनाफा काटा. इसके […]

मुंबई :बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 195 अंक से अधिक टूटकर 27,506.46 अंक पर आ गया. वहीं निफ्टी गिरकर 8,300 अंक के स्तर से नीचे आ गया. विधानसभा चुनाव की मतगणना में जम्मू-कश्मीर में त्रिशंकु विधानसभा बनने की संभावना तथा झारखंड में भाजपा की सरकार बनने की उम्मीद में निवेशकों ने मुनाफा काटा.
इसके अलावा डेरिवेटिव खंड में कल मासिक निपटान से पहले निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया. गुरुवार को बाजार में क्रिसमस का अवकाश रहेगा. वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच शुरआती कारोबार में 150 अंक का लाभ दर्ज करने वाला बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अंत में 195.33 अंक या 0.71 प्रतिशत टूटकर 27,506.46 अंक पर आ गया.
कारोबार के दौरान इसमें 27,475.13 से 27,851.10 अंक का उछाल देखा गया. इससे पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 991.66 अंक चढा था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआत में 8,364.75 अंक पर जाने के बाद बिकवाली दबाव से नीचे आया. अंत में यह 57 अंक या 0.68 प्रतिशत के नुकसान से 8,300 अंक से नीचे 8,267 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,252.85 से 8,364.75 अंक के दायरे में रहा. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयर नुकसान में रहे, जबकि 10 में लाभ दर्ज हुआ.
आज दिन के कारोबार का हाल
सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजारों में मिलाजुला असर देखने को मिला. जहां बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज के 30 प्रमुख शेयरों के सूचकांक सेंसेक्‍स सुबह के साढ़े नौ बजे के वक्‍त 36.52 अंक या 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 27,738.31 अंकों पर कारोबार कर रहा था. वहीं देश के दूसरे प्रमुख बाजार नेशनल स्टॉक एक्‍चेंज का निफ्टी पर गिरावट दर्ज की गयी.
एनएसइ के 50 प्रमुख शेयरों वाले सूचकांक निफ्टी 3.40 अंक या 0.04 फीसदी की कमी के साथ 8,320.60 अंक के साथ कारोबार कर रहा था. एनएसइ पर व्‍यापार कर रहे कंपनियों में बैंक ऑफ बड़ोदा, एनएमडीसी, जिंदल स्‍टील, एक्‍सिस बैंक और कोटक बैंक 1.13 से 0.07 फीसदी के मुनाफे के साथ कारोबार कर रहे थे. वहीं कर्न, एचसीएल टेक, हिंडाल्‍को डीएलएफ, ओएनजीसी 2.09 से 0.83 फीसदी के घाटे के साथ व्‍यापार कर रहे थे.
बीएसइ के मिडकैप और स्‍मॉलकैप शेयरों में आज बढ़त देखने को मिली. इनमें 0.55 से 0.60 फीसदी की तेजी देखने को मिली. वहीं बीएसइ के टॉप गेनरों की बात करें तो इसमें बीएफ यूटिलिटी, जेटएयरवेज, जीपीपीएल, श्रीइन्‍फ्रा, वोकफार्मा हैं जो 8.71 से 3.14 फीसदी तक के मुनाफे के साथ कारोबार कर रहे थे. जबकि बीएसइ के टॉप लूजरों में आज रेजो वाइपीआर, कैलाश, भूषण स्‍टील, कर्न और एनसीसी रहे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें