”किसान दिवस” पर स्‍नैपडील ने शुरू की ऑनलाइन ”एग्री स्‍टोर” सेवा

नयी दिल्ली : देश के किसानों को आसानी से कृषि सामग्री मुहैया कराने के लिए इ-रिटेलिंग कंपनी स्नैपडील डॉट कॉम ने आज ‘किसान दिवस’ के दिन ‘द एग्री स्टोर’ की शुरुआत करने की घोषणा की है.इस ऑनलाइन स्टोर से किसानों को बीज, खाद सिंचाई उपकरण अथवा अन्य सामान उपलब्ध होगा. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 4:27 PM
नयी दिल्ली : देश के किसानों को आसानी से कृषि सामग्री मुहैया कराने के लिए इ-रिटेलिंग कंपनी स्नैपडील डॉट कॉम ने आज ‘किसान दिवस’ के दिन ‘द एग्री स्टोर’ की शुरुआत करने की घोषणा की है.इस ऑनलाइन स्टोर से किसानों को बीज, खाद सिंचाई उपकरण अथवा अन्य सामान उपलब्ध होगा.
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा, कि स्टोर का हिन्दी ऑनलाइन संस्करण भी जल्द ही शुरु किया जाएगा. इससे किसानों को चुनाव करने में आसानी होगी.स्नैपडील डॉट काम के मुख्य कार्यकारी एवं सह-संस्थापक कुणाल बहल ने कहा ‘अब किसान केवल एक बटन दबाकर अपनी आवश्यकता के उत्पाद पा सकते हैं. यह तकनीक बाजार की ताकत है और अब हम कृषि को भी इसके दायरे में ले आये हैं.’
उन्होंने कहा ‘देश की करीब 70 प्रतिशत जनता कृषि क्षेत्र से जुडी है. इस स्टोर तक फोन से भी पहुंचा जा सकता है. मुझे पूरा विश्वास है कि यह किसानों के लिए बहुत मददगार साबित होगा’. एग्री स्टोर के उत्पादों में बीज, खाद समेत कृषि एवं सिंचाई उपकरण सहित तमाम उत्पादों को उपलब्ध कराया जायेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version