नयी दिल्ली:एक जमाने में नंबर 1 स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ब्लैकबेरी अपनी गिरती बिक्री से परेशान है और हालात अब ये होते जा रहे है कि कंपनी अपने निवेशकों को खुश करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है….
ब्लैकबेरी की निवेशकों की सालाना बैठक में कंपनी के सीईओ थॉर्स्टाइन हाइंस ने एक बड़ा धमाका किया. उन्होंने अपने निवेशकों के सामने ये माना कि लाइसिंग डील्स से ले कर कंपनी को बेचने तक सभी ऑप्शंस खुले हुए हैं. ब्लैकबेरी पिछले कुछ सालों से स्मार्टफोन के बाजार में अपने गिरते रुतबे और लगातार कम होती बिक्री से परेशान है. कंपनी का शेयर पिछली तिमाही में 30 फीसदी से ज्यादा गिरा और इस तिमाही में भी घाटे का पूरा अंदेशा है.
ब्लैकबेरी की नैया को उसके लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम ब्लैकबेरी 10 पर चलने वाले फोन का सहारा था. लेकिन, अभी तक इस फोन ने भी ऐसा कोई चमत्कार कंपनी के लिये नहीं दिखाया, जिसके बलबूते वो अपने खोए मार्केट शेयर को वापिस पा सके. आंकड़ों की बात करें तो इस साल की शुरुआत से अब तक ब्लैकबेरी के 70 लाख से ज्यादा यूजर दूसरे प्लाटफॉर्म पर स्विच कर गए हैं.
एक जमाने में ब्लैकबेरी का एक्जिक्यूटिव फीचर कहा जाने वाला बीबीएम भी अब एंड्रॉएड और आईफोन यूजर्स को मिल रहा है. महंगे ब्लैकबेरी फोन को खरीदने वाले नहीं मिल रहे है. अब ऐसे दौर में कंपनी बेचने की बात करने के अलावा और कोई ऑप्शन नजर नहीं आता. वैसे 3 महीनों पहले स्मार्टफोन के कारोबार में उतरी नंबर 1 पीसी वेंडर लेनेवो ने ब्लैकबेरी को खरीदने की इच्छा जरूर जाहिर की थी. इस साल के अंत तक ये तय हो जाएगा कि ब्लैकबेरी आगे का सफर अपने बलबूते तय करते है या किसी और के कंधों पर.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.