Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
रिजर्व बैंक फरवरी में कर सकता है ब्याज दरों में कटौती : बैंक ऑफ अमेरिका
नयी दिल्ली: फरवरी महीने में होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा में रिजर्व बैंक मुख्य दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है. जनवरी 2016 तक बैंक ने 6 प्रतिशत मुद्रास्फीति का लक्ष्य रखा है यह लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता है. बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने यह बात कही. इस प्रमुख निवेश […]
नयी दिल्ली: फरवरी महीने में होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा में रिजर्व बैंक मुख्य दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है. जनवरी 2016 तक बैंक ने 6 प्रतिशत मुद्रास्फीति का लक्ष्य रखा है यह लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता है.
बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने यह बात कही. इस प्रमुख निवेश बैंक ने एक रिपोर्ट में कहा ‘हमारे विचार में रिजर्व बैंक द्वारा जनवरी 2015 में आठ प्रतिशत और जनवरी 2016 के लिये छह प्रतिशत के खुदरा मुद्रास्फीति के लक्ष्य को हासिल कर सकता है. इसलिये हमारा निरंतर यह मानना है कि गवर्नर रघुराम राजन तीन फरवरी को प्रमुख नीतिगत दर में 25 आधार अंक या 0.25 प्रतिशत की कटौती करेंगे’.
रिपोर्ट में उम्मीद जतायी गई कि जनवरी में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआइ) आधारित मुद्रास्फीति 6.2 प्रतिशत रहेगी. रबी की फसल सामान्य रहने के स्पष्ट संकेत मिलने लगेंगे क्योंकि देर से हुई बारिश के कारण बुवाई में भी देरी हुई और अब इसमें तेजी आई है. रुपए के संबंध में रिर्पोट में कहा गया कि 62-63 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर आरबीआइ रक्षात्मक बना रहेगा. ‘हमारी लगातार यह उम्मीद है कि रिजर्व बैंक 62 से 63 रुपये प्रति डॉलर के बीच सांकेतिक सुरक्षा का काम करता रहेगा.
इसके लिये वह 50 करोड़ से लेकर एक अरब डॉलर तक बाजार में बेच सकता है और यह बैंक कर रहा है. बड़े पैमाने पर जब रुपया 65 तक गिरेगा तभी हम 15 अरब डालर का पूर्ण हस्तक्षेप बाजार में देख सकते हैं.’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement