अब बैंकिंग क्षेत्र में रिलायंस कैपिटल की पहल, जापानी कंपनी मित्सुई से मिलाया हाथ
नयी दिल्ली: अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस कैपिटल ने बैंकिंग क्षेत्र की योजना की दिशा में कदम बढ़ाते हुए आज जापान के सुमितोमो मित्सुई ट्रस्ट बैंक (एसएमटीबी) को रणनीतिक भागीदार बनाया है. रिलायंस समूह के प्रस्तावित बैंकिंग उद्यम समेत दोनों विभिन्न व्यावसायों में सहयोग करेंगे. जापान के सबसे बड़े वित्तीय संस्थान, एसएमटीबी की कुल […]
नयी दिल्ली: अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस कैपिटल ने बैंकिंग क्षेत्र की योजना की दिशा में कदम बढ़ाते हुए आज जापान के सुमितोमो मित्सुई ट्रस्ट बैंक (एसएमटीबी) को रणनीतिक भागीदार बनाया है.
रिलायंस समूह के प्रस्तावित बैंकिंग उद्यम समेत दोनों विभिन्न व्यावसायों में सहयोग करेंगे. जापान के सबसे बड़े वित्तीय संस्थान, एसएमटीबी की कुल प्रबंधनाधीन संपत्ति 1,800 अरब डॉलर है. दोनों कंपनियों के बीच व्यापक दीर्घकालिक रणनीतिक गठजोड़ की शुरआत के तौर पर सुमितोमो मित्सुई ट्रस्ट बैंक 371 करोड़ रुपए में रिलायंस कैपिटल की 2.77 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगा.
दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि ‘रिलायंस कैपिटल की सुमितोमो मित्सुई ट्रस्ट बैंक के रणनीतिक भागीदार के तौर पर समर्थन से भारत में एक नया बैंक स्थापित करना चाहता है. रिजर्व बैंक की नीतियां जब कभी भी इसके लिये इजाजत देंगी बैंक स्थापित किया जायेगा’.
विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत रिलायंस समूह की वित्तीय शाखा रिलायंस कैपिटल और एसएमटीबी अपने ग्राहकों को समाधान प्रदान करने के लिए भी सहयोग करेंगे, जिसमें भारत और जापान में विलय एवं अधिग्रहण के अवसर शामिल हैं. दोनों कंपनियां अपने नेटवर्कों के जरिए संबद्ध वित्तीय उत्पादों के वितरण में एक दूसरे को सहयोग करेंगी.
गठबंधन पर टिप्पणी करते हुए रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी ने कहा ‘हमारा मानना है कि सुमितोमो मित्सुई ट्रस्ट बैंक हर तरह के समर्थन तथा लंबे अनुभव से हमारी कंपनी के भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. बैंक नये अवसरों का फायदा उठाने तथा हमारे मौजूदा कारोबार का विस्तार करने में भी मदद करेगा’.
जापानी वित्तीय क्षेत्र में रिलायंस की यह दूसरी बड़ी भागदारी है. इससे पहले रिलायंस कैपिटल ने जापानी वित्तीय कंपनी निप्पॉन लाइफ के साथ अपने जीवन बीमा और म्यूचुअल फंड कंपनियों की हिस्सेदारी बेची थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल की जापान यात्रा के बाद सरकार द्वारा जापान के साथ व्यावसायिक रिश्तों को काफी महत्व दिया जा रहा है. रिलायंस समूह की ताजा पहल इस बात को ध्यान में रखते हुये की गयी है.दोनों कंपनियों के बीच हुये समझौते के अनुसार एसएमटीबी शुरु में रिलायंस कैपिटल में 2.77 प्रतिशत हिस्सेदारी 371 करोड़ रुपये में खरीदेगा. जिसमें एक साल की बंधक अवधि होगी और यह हिस्सेदारी तरजीही आवंटन के जरिये दी जायेगी.यह निवेश 530 रुपये प्रति शेयर की दर पर होगा.
एसएमटीबी के अध्यक्ष हितोशी सुनेकजे ने कहा ‘रिलायंस कैपिटल भारत का प्रमुख वित्तीय संस्थान है. हम रिलायंस कैपिटल के साथ रणनीतिक भागीदार बनकर काफी प्रसन्न हैं. हम रिलायंस कैपिटल के साथ मिलकर भारत के वित्तीय उद्योग के विकास में योगदान करने को लेकर उत्सुक हैं. हमारा विश्वास है कि यह काफी सफल रहेगा’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.