23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये सिरे से शेयरधारकों की मंजूरी हासिल करेगी वेदांता

नयी दिल्ली : अरबपति प्रवासी भारतीय अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाली वेदांता रिसोर्सेज चालू वर्ष में 2.73 करोड शेयरों की पुनर्खरीद के लिए शेयरधारकों से नये सिरे से मंजूरी हासिल करेगी. यह कंपनी की 10 प्रतिशत इक्विटी पूंजी के बराबर है. वेदांता रिसोर्सेज ने नोटिस में कहा है कि कंपनी शेयरधारकों द्वारा अधिकृत किये जाने […]

नयी दिल्ली : अरबपति प्रवासी भारतीय अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाली वेदांता रिसोर्सेज चालू वर्ष में 2.73 करोड शेयरों की पुनर्खरीद के लिए शेयरधारकों से नये सिरे से मंजूरी हासिल करेगी. यह कंपनी की 10 प्रतिशत इक्विटी पूंजी के बराबर है.

वेदांता रिसोर्सेज ने नोटिस में कहा है कि कंपनी शेयरधारकों द्वारा अधिकृत किये जाने के बाद अपने शेयरों की वापस खरीद कर सकती है. शेयरधारकों से कहा गया है कि वे पिछले साल की वार्षिक आम बैठक में दिये गये इस अधिकार के नवीकरण को मंजूरी दें.

इस अधिकार के इस्तेमाल की अवधि इस साल की वार्षिक आम बैठक में समाप्त हो जायेगी जो 1 अगस्त को होनी है.वेदांता साल के दौरान इस कार्यक्रम के तहत शेयरों की पुनर्खरीद नहीं कर पायी.

शेयरधारकों से अब जो अधिकार मिलेगा, उसके इस्तेमाल की अवधि 2014 की वार्षिक आम बैठक या एक अक्तूबर 2014 (दोनों में से जो भी पहले हो) तक चलेगी.

वेदांता रिसोर्सेज ने कहा है कि अधिकृत किये जाने पर वह चालू वर्ष में बाजार खरीद के जरिये 0.10 डालर प्रति शेयर के हिसाब से अधिकतम 2,73,37,819 शेयरों की खरीद कर सकेगी.वेदांत रिसोर्सेज लंदन स्टाक एक्सचेंज में सूचीबद्ध है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें