अब किराना दुकानों पर भी मिलेंगे 5 किलो के रियायती एलपीजी सिलेंडर
नयी दिल्ली: ग्राहकों को आसानी से रसोई गैस उपलब्ध कराने के प्रयास के तहत 5 किलो का छोटा गैस सिलेंडर अब सभी बडे शहरों में गैस एजेंसियों के अलावा चुनिंदा पेट्रोल पंपों तथा किराना दुकानों पर उपलब्ध होगा. सरकार एलपीजी कनेक्शन को लेकर एक नयी योजना भी ला रही है, जिसमें बीपीएल परिवारों से इंस्टालेशन […]
नयी दिल्ली: ग्राहकों को आसानी से रसोई गैस उपलब्ध कराने के प्रयास के तहत 5 किलो का छोटा गैस सिलेंडर अब सभी बडे शहरों में गैस एजेंसियों के अलावा चुनिंदा पेट्रोल पंपों तथा किराना दुकानों पर उपलब्ध होगा. सरकार एलपीजी कनेक्शन को लेकर एक नयी योजना भी ला रही है, जिसमें बीपीएल परिवारों से इंस्टालेशन चार्ज नहीं लिया जायेगा.
घरेलू उपयोग के लिये अब तक 14.2 किलो का रसोई गैस सिलेंडर ही उपलब्ध था, जिसे गैस एजेंसियों से लिया जा सकता है. उपभोक्ता को सब्सिडी दर पर एक साल में ऐसे 12 सिलेंडर दिये जाते हैं. दिल्ली में सब्सिडी वाला सिलेंडर 417 रुपये में उपलब्ध है.
सरकार पांच किलो के छोटे सिलेंडर भी सब्सिडी दर पर उपलब्ध करा रही है. सब्सिडी वाले सिलेंडर लेने के पात्र ग्राहक एक साल में 5 किलो के 34 सिलेंडर 155 रुपये प्रति (पांच किलो) सिलेंडर के दाम पर ले सकते हैं. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ‘सुशासन दिवस’ के मौके पर इस योजना को फिर से शुरु किया. इस बार देश भर में ज्यादा दुकानों को इस योजना से जोड़ा गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.