विभिन्‍न राज्‍यों के वित्त मंत्रियों के साथ आज बैठक करेंगे वित्‍त मंत्री अरूण जेटली

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरूण जेटली आज राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे जिसमें बजट पूर्व विचार-विमर्श होगा. राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बैठक के बाद जेटली विभिन्न समूहों, मसलन उद्योग व ट्रेड यूनियनों के साथ परंपरागत बजट पूर्व विचार-विमर्श शुरु करेंगे. जेटली फरवरी में अपना पहला पूर्ण बजट पेश करेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 7:36 PM

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरूण जेटली आज राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे जिसमें बजट पूर्व विचार-विमर्श होगा. राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बैठक के बाद जेटली विभिन्न समूहों, मसलन उद्योग व ट्रेड यूनियनों के साथ परंपरागत बजट पूर्व विचार-विमर्श शुरु करेंगे.

जेटली फरवरी में अपना पहला पूर्ण बजट पेश करेंगे. पिछले साल तत्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया था. बाद में जुलाई में जेटली ने नियमित बजट पेश किया था.
राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बैठक इस दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है कि इसमें जेटली प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से संबंधित केंद्रीय बिक्रीकर (सीएसटी) मुआवजे व अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श कर सकते हैं.
केंद्र व राज्य सरकारों के बीच जीएसटी पर सहमति बनने के बाद हाल में संपन्न संसद के शीतकालीन सत्र में इस नई कर व्यवस्था को लागू करने के लिए संविधान संशोधन विधेयक पेश किया गया. जेटली छह जनवरी को उद्योग व व्यापार समूहों के साथ बजट पूर्व विचार-विमर्श करेंगे. कृषि क्षेत्र पर बजट पूर्व विचार-विमर्श सात जनवरी को और सामाजिक क्षेत्र पर आठ जनवरी को होगा.
सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्री 10 जनवरी को बजट पर ट्रेड यूनियनों के साथ चर्चा करेंगे जबकि 13 जनवरी को उनकी अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक होगी. वित्त मंत्री 14 जनवरी को आईटी समूह व उसके अगले दिन वित्तीय संस्थानों के साथ बैठक करेंगे.
बजट पूर्व विचार-विमर्श इस दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है कि इससे सरकार को नीतियां बनाने में मदद मिलती है.

Next Article

Exit mobile version