अब सब्जियां भी खरीद सकेंगे ऑनलाइन
इंदौर : सब्जियां और वह भी ऑनलाइन खरीदारी से यदि आपके घर पहुंच जायें तो कैसा रहेगा? महिलाओं के लिए तो यह सुविधा किसी सपने के सच होने जैसी है लेकिन कई पुरुष भी सब्जी मण्डी का शोर और मोल-भाव के झंझट से आजादी दिलाने वाली इस सुकूनभरी सेवा का दिल से स्वागत करेंगे. इंदौर […]
इंदौर : सब्जियां और वह भी ऑनलाइन खरीदारी से यदि आपके घर पहुंच जायें तो कैसा रहेगा? महिलाओं के लिए तो यह सुविधा किसी सपने के सच होने जैसी है लेकिन कई पुरुष भी सब्जी मण्डी का शोर और मोल-भाव के झंझट से आजादी दिलाने वाली इस सुकूनभरी सेवा का दिल से स्वागत करेंगे.
इंदौर में पहला और संभवत मध्यप्रदेश में भी पहला ऑनलाइन सब्जीस्टोर इन्दौरवेज डॉट कॉम खोलने वाले ओमप्रकाश भट्ट ने बताया कि जब घरेलू उपयोग की अनेक वस्तूएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं तो सब्जियां क्यों नहीं. आखिर घर में रोज लगने वाली इस सामग्री के लिये लोगों को उसकी कीमत से ज्यादा अहम समय और श्रम खर्च करना पडता है.
उन्होंने बताया कि आज कई बड़ी कम्पनियां ई.कामर्स के जरिये करोड़ों का व्यापार कर रही हैं और संचार और तकनीकी घर घर पहुंच चुकी है तो सब्जी और फल के परम्परागत व्यवसाय से हटकर क्यों न इसकी ऑनलाइन खुदरा बिक्री की शुरुआत की जाए. बस इसी विचार ने उन्हें मध्यप्रदेश के इस सबसे बडे शहर में ऑनलाइन सब्जी स्टोर खोलने की प्रेरणा दी.
उन्होंने बताया कि मुम्बई में ऑनलाइन सब्जीवाला डॉट कॉम नामक सब्जी स्टोर पहले से काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि उनके ऑनलाइन सब्जी स्टोर में सब्जी, फल के साथ मसाले भी होम डिलीवरी से उपलब्ध हैं. स्टोर द्वारा चार लडकों के जरिये सुबह 7 से 12 बजे तक और शाम को 4 बजे से 8 बजे तक घर पहुंच सेवा दी जा रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.