साल 2014 में होंडा को है भारत में बिक्री का रिकार्ड बनाने की उम्मीद
नयी दिल्ली: वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी होंडा को इस साल भारत में अपने नए माडलों की पेशकश के बूते रिकार्ड बिक्री की उम्मीद है. कंपनी की बिक्री इस साल 62 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1.8 लाख इकाई रहने का अनुमान है. कंपनी ने इस साल दो नए माडल मध्यम आकार की सेडान सिटी […]
नयी दिल्ली: वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी होंडा को इस साल भारत में अपने नए माडलों की पेशकश के बूते रिकार्ड बिक्री की उम्मीद है. कंपनी की बिक्री इस साल 62 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1.8 लाख इकाई रहने का अनुमान है.
कंपनी ने इस साल दो नए माडल मध्यम आकार की सेडान सिटी और बहुउद्देश्यीय वाहन मोबिलो पेश किया है. 2013 में कंपनी की बिक्री 1.11 लाख इकाई रही थी. होंडा कार्स इंडिया लि. (एचसीआईएल) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) ज्ञानेश्वर सेन ने एक बयान में कहा, ‘‘2014 का साल होंडा के लिए काफी सफल रहा.
लगातार तीसरे साल कंपनी अपनी वृद्धि को आगे बढाने में कामयाब रही.’’जनवरी से नवंबर के दौरान कंपनी की बिक्री 61.8 प्रतिशत बढकर 1.65 लाख इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 1.02 लाख इकाई रही थी. सेन ने कहा कि 2014 में कंपनी की बिक्री रिकार्ड 1.8 लाख इकाई रहेगी.
कारोबार विस्तार के तहत कंपनी ने अपने डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार किया है. नवंबर, 2014 में देशभर में कंपनी के डीलरों का आंकडा 200 को छू गया. सेन ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य मार्च, 2016 तक अपने डीलरों की संख्या 300 करने का है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.