Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
स्पाइसजेट ने सरकार को पुनरुद्धार योजना सौंपी, बिक सकती है मारन की हिस्सेदारी
नयी दिल्ली : संकटग्रस्त बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने संस्थापक प्रवर्तक अजय सिंह और अमेरिका स्थित जेपी मार्गन चेज द्वारा किए गए 20 करोड डॉलर के निवेश प्रस्ताव के आधार पर सरकार को आज एक पुनरुद्धार योजना सौंपी. कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी संजीव कपूर ने नागर विमानन सचिव वी. सोमसुंदरन को यहां मंत्रालय के मुख्यालय […]
नयी दिल्ली : संकटग्रस्त बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने संस्थापक प्रवर्तक अजय सिंह और अमेरिका स्थित जेपी मार्गन चेज द्वारा किए गए 20 करोड डॉलर के निवेश प्रस्ताव के आधार पर सरकार को आज एक पुनरुद्धार योजना सौंपी.
कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी संजीव कपूर ने नागर विमानन सचिव वी. सोमसुंदरन को यहां मंत्रालय के मुख्यालय में योजना सौंपने के बाद संवाददाताओं को बताया, यह एक रचनात्मक बैठक रही. कपूर स्पाइसजेट कंपनी के मूल प्रवर्तक रहे अजय सिंह के साथ यहां आए थे.
उन्होंने कहा कि किसी भी तेल कंपनी का स्पाइसजेट पर कोई बकाया नहीं है और कंपनी 18 बोइंग विमानों के साथ वर्तमान में प्रतिदिन 230 उडानों का परिचालन कर रही है. उन्होंने कहा, बोइंग के कई शुभचिंतक हैं जिनमें अजय सिंह भी शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक, संभावित निवेशक एक महीने के भीतर 20 करोड डॉलर की पूंजी लगा कर कंपनी के मौजूदा प्रवर्तक कलानिधि मारन की हिस्सेदारी खरीद सकते हैं, जिससे विमानन कंपनी को डूबने से बचाने में मदद मिलेगी.
उन्होंने कहा कि एयरलाइन को निवेशकों से 17 करोड रुपये पहले ही प्राप्त हो चुके हैं. इससे तेल कंपनियों के सभी बकाए निपटा दिए गए हैं. कंपनी द्वारा नागर विमानन मंत्रलय को उपलब्ध कराए गए आंकडों के मुताबिक, 24 नवंबर और 10 दिसंबर के बीच विदेशी व भारतीय वेंडरों, हवाईअड्डा संचालकों एवं तेल कंपनियों का कंपनी पर बकाया 990 करोड रुपये से बढकर 1,230 करोड रुपये पहुंच गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement