शुरुआती कारोबार में रुपया 40 पैसे कमजोर

मुंबई : अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय(फारेक्स )बाजार में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान डालर के मुकाबले रुपया 40 पैसे कमजोर होकर 59.96 रुपये प्रति डालर पर आ गया. फारेक्स बाजार के विश्लेषकों ने बताया कि औद्योगिक उत्पादन के कमजोर आंकड़ों, निर्यात में गिरावट और उंची मुद्रास्फीति के कारण बाजार पर दबाव पड़ा, जिससे रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2013 12:33 PM

मुंबई : अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय(फारेक्स )बाजार में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान डालर के मुकाबले रुपया 40 पैसे कमजोर होकर 59.96 रुपये प्रति डालर पर आ गया.

फारेक्स बाजार के विश्लेषकों ने बताया कि औद्योगिक उत्पादन के कमजोर आंकड़ों, निर्यात में गिरावट और उंची मुद्रास्फीति के कारण बाजार पर दबाव पड़ा, जिससे रुपये की धारणा कमजोर हुयी.

फारेक्स बाजार में पिछले शुक्रवार को आखिरी दौर में निर्यातकों की डालर की बिकवाली के समर्थन से उसके मुकबले रुपए की विनियम दर 11 पैसे के सुधार कार 59.56 रुपये प्रति डालर पर बंद हुई थी. आज के शुरआती कारोबार में रपया 40 पैसे कमजोर होकर 59.96 तक हल्का हो गया.बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक भी आज के शुरुआती कारोबार में 54 अंक अथवा 0.27 फीसद की गिरावट के साथ 19,904.47 अंक पर आ गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version