कोलकाता : टाटा संस के चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने आज कहा कि उनके समूह का पश्चिम बंगाल छोड़ने का कोई इरादा नहीं है.यहां टाटा ग्लोबल बेवरेजेस की वार्षिक आम सभा में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए मिस्त्री ने कहा, ‘‘ टाटा ने पश्चिम बंगाल कभी नहीं छोड़ा. हम एक समूह के तौर पर पश्चिम बंगाल कभी नहीं छोड़ेंगे.’’ पिछले साल टाटा संस का चेयरमैन बनने के बाद पहली बार बैठक की अध्यक्षता कर रहे मिस्त्री ने सिंगूर पर उच्चतम न्यायालय की हालिया टिप्पणी पर कुछ कहने से इनकार किया.
बैठक के बाद मिस्त्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मामला न्यायालय में है और हम इस स्थिति में चर्चा नहीं करना चाहते.’’ उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि टाटा मोटर्स को बदले हुए परिदृश्य में सिंगूर भूमि पर अपने पट्टे के अधिकार पर रख स्पष्ट करना चाहिए क्योंकि कंपनी पहले ही नैनो संयंत्र पश्चिम बंगाल से गुजरात ले जा चुकी है.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.