Loading election data...

सत्या ने प्रधानमंत्री मोदी समेत, वित्त मंत्री और दूरसंचार मंत्री से मुलाकात की

नयी दिल्लीः माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख सत्या नडेला ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की इस मुलाकात के दौरान उन्होंने डिजिटल इंडिया की पहल को समर्थन दिया और सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने कहा, माइक्रोसॉफ्ट भारत में निवेश बढ़ाने की इच्छुक है. नडेला प्रधानमंत्री के अलावा दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद और वित्त मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 9:44 PM

नयी दिल्लीः माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख सत्या नडेला ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की इस मुलाकात के दौरान उन्होंने डिजिटल इंडिया की पहल को समर्थन दिया और सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने कहा, माइक्रोसॉफ्ट भारत में निवेश बढ़ाने की इच्छुक है.

नडेला प्रधानमंत्री के अलावा दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद और वित्त मंत्री अरुण जेटली से भी मिले. इस मौके पर सरकार के डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा के साथ आधुनिकीकरण समेत कई मुद्दों पर विचार किया गया.

उन्होंने वित्त मंत्री से हुई मुलाकात को नडेला ने कहा यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. उन्होंने कहा, माइक्रोसॉफ्ट बहुदेशीय कंपनी है लेकिन भारत में ये भारत और भारतीय कारोबार के लिए काम कर रही है. बातचीत के दौरान ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘मेक इन इंडिया’ हमारे ज़ेहन में सबसे ऊपर थे.
ज़ेहन में सबसे ऊपर का अर्थ भारत के लिए हमारे योगदान से जुड़ा है.’ 86 अरब डॉलर की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के ग्लोबल सीईओ बनने के बाद सत्या नड़ेला का ये भारत का दूसरा दौरा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version