14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स 153.95 अंक बढकर 27,395 और निफ्टी 45.60 अंक उठकर 8,246 पर हुआ बंद

मुंबई: मुंबईः शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुआ. कारोबार खत्म होते – होते सेंसेक्स 153.95 अंक बढ कर 27,395.73 और निफ्टी 45.60 अंक के लाभ से 8,246.30 पर बंद.साल के आखिरी सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार बढ़त‍ के साथ खुले हैं. सुबह के साढ़े नौ बजे बंबई […]

मुंबई: मुंबईः शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुआ. कारोबार खत्म होते – होते सेंसेक्स 153.95 अंक बढ कर 27,395.73 और निफ्टी 45.60 अंक के लाभ से 8,246.30 पर बंद.साल के आखिरी सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार बढ़त‍ के साथ खुले हैं. सुबह के साढ़े नौ बजे बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज के संवेदी सूचकांक सेंसेक्‍स में 202.2 अंकों या 0.73 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली, इसके साथ ही यह 27,443 अंकों पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी आज‍ बढ़त के साथ खुला है. निफ्टी 60 अंकों या 0.72 फीसदी की वृद्धि के साथ 8,264 के अंकड़े को छूता नजर आया.
बीएसइ के मिडकैप और स्‍मॉलकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है. मिडकैप शेयर 0.66 फीसदी और स्‍मॉलकैप शेयर 0.44 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 10182.52 और 10942.85 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं.बीएसइ में आज मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में बेयरक्रॉप, जीपीपीवी, एबेन ,वेकरेंजी और एसएसएलटी टॉप पर हैं ये 3.76 फीसदी से 3.20 फीसदी की वृद्धि के साथ व्‍यापार कर रहे हैं. वहीं टॉप लूजरों में इस वक्‍त पीएमसीफिन, रेजोवाइपीआर, पेजइंड, कैलाश और हाथवे हैं ये 6.83 फीसदी से 1.95 फीसदी की गिरावट के साथ व्यापार कर रहे हैं.
एनएसइ पर टॉप गेनरों में अभी जिंदलस्‍टील, एसएसएलटी, हिंदुस्‍तान यूनिलिवर, हिंडाल्‍को और ओएनजीसी 2.55 से 1.20फीसदीकी उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं नुकसान के साथ व्‍यापर करने वाली कंपनियों में इस वक्‍त सिपला और रिलायंस सबसे ज्‍यादा 0.04 से 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ व्‍यापार कर रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें