14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामूली बढ़त के साथ 27,403 पर सेंसेक्स और 8,248 पर बंद हुआ निफ्टी

मुंबई : उतार-चढाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 8 अंक बढकर 27,403.54 अंक पर बंद हुआ. शुरुआती कारोबार में 82 अंक से अधिक की बढत हासिल करने वाला सेंसेक्स मुनाफा वसूली से यह बढत कायम न रख सका और 7.81 अंक उपर 27,403.54 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स पिछले दो सत्रों […]

मुंबई : उतार-चढाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 8 अंक बढकर 27,403.54 अंक पर बंद हुआ. शुरुआती कारोबार में 82 अंक से अधिक की बढत हासिल करने वाला सेंसेक्स मुनाफा वसूली से यह बढत कायम न रख सका और 7.81 अंक उपर 27,403.54 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स पिछले दो सत्रों में 187.12 अंक मजबूत हुआ था.
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,268.25 और 8,220.55 अंक के दायरे में घूमने के बाद 1.95 अंक की नाम मात्र की मजबूती के साथ 8,248.25 अंक पर बंद हुआ.
रेलीगेयर सिक्युरिटीज के अध्यक्ष (खुदरा वितरण) जयंत मांगलिक ने कहा, शेयर बाजार में उतार-चढाव का रुख रहने से निवेशकों ने सतर्कता बरती. अन्य एशियाई बाजारों में भी नरमी के रुख का घरेलू बाजार पर असर पडा.
आज के कारोबार का हाल –
भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती के साथ खुला. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 45 अंक की मजबूती और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12 अंक की बढ़त के साथ खुला.
बाजार में डीएलएफ, टाटा मोटर, एशियन पैंट, एलएंडटी, भेल व एचयूएल बढ़त के साथ खुले, जिसे बाजार को मजबूती मिली. वहीं, क्रूड की कीमतों में गिरावट का नुकसान केर्न इंडिया, ओएनजीसी के शेयरों को उठाना पड़ा. इनके शेयर मूल्य में कमी देखी गयी. वहीं, मेटल शेयर भी दबाव में दिखे. जेएसपीएल, हिंडाल्को के शेयर दबाव में दिखे, इनमें मुनाफा वसूली देखी गयी.
आज दिग्गज बैंक शेयर में भी कमी दिखी है. बायोकैम के शेयरों में आज बड़ा सौदा हुआ. निफ्टी व सेंसेक्स पर इसके शेयरों की खरीदारी हुई. हालांकि बाजार खुलने के अगले ही कुछ मिनटों में इसमें कमजोरी आयी. लेकिन फिर बाजार संभलता दिखा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें