कम नहीं हो रही स्पाइसजेट की मुश्किलें, 300 से ज्यादा उड़ानें फिर की रद्द
चेन्नई : अपनी मौजूदा वित्तीय संकट से बाहर निकलने के लिए पूंजी मिलने का इंतजार कर रही देश की निजी विमान कंपनी स्पाइसजेट ने अपनी उड़ानों का निरस्तीकरण अगले महीने तक के लिए बढा दिया है, जिससे उसकी कम से कम 329 उड़ानें प्रभावित होंगी. इससे पहले, कंपनी ने 31 दिसंबर, 2014 तक के लिए […]
चेन्नई : अपनी मौजूदा वित्तीय संकट से बाहर निकलने के लिए पूंजी मिलने का इंतजार कर रही देश की निजी विमान कंपनी स्पाइसजेट ने अपनी उड़ानों का निरस्तीकरण अगले महीने तक के लिए बढा दिया है, जिससे उसकी कम से कम 329 उड़ानें प्रभावित होंगी.
इससे पहले, कंपनी ने 31 दिसंबर, 2014 तक के लिए 1,800 से अधिक उड़ानें निरस्त करने की घोषणा की थी. विमानन कंपनी की वेबसाइट पर दी गयी नवीनतम जानकारी के मुताबिक, 31 जनवरी, 2015 तक 300 से अधिक उड़ानें निरस्त की गई हैं, जिनमें ज्यादातर घरेलू उड़ानें और कुछ नेपाल व अफगानिस्तान की उड़ानें भी शामिल हैं.
कलानिधि मारन की अगुवाई वाले सन ग्रुप की एयरलाइन हाल के महीनों में संकट के दौर से गुजर रही है और इसे उबारने के लिए कंपनी के मूल प्रवर्तक रहे अजय सिंह से बातचीत चल रही है.
इस बीच केंद्र सरकार की तरफ से नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू पूसापति ने कहा है कि संकटग्रस्त विमानन कंपनी स्पाइसजेट को खुद अपनी वित्तीय समस्याएं हल करनी होंगी और सरकार केवल प्रक्रिया में मदद कर सकती है.
नागर विमानन नीति के मसौद पर चर्चा के लिए राज्य के विमानन मंत्रियों की बैठक के दौरान उन्होंने संवाददाताओं को बताया, सरकार मदद करने के लिए है, लेकिन स्पाइसजेट की समस्या वित्तीय है और इसे कंपनी को खुद हल करना होगा. उन्होंने कहा कि मंत्रालय राज्य सरकारों से सुझाव ले रहा है और सभी भागीदारों के साथ चर्चा चल रही है, जिससे एक ऐसी नीति तैयार की जा सके जो विमानन क्षेत्र में वृद्धि फिर से वापस ले आए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.