ऑनलाइन शॉपिंग की मजबूती के लिए देश में 2300 करोड़ का निवेश करेंगी अमेजन और फ्लिपकार्ट
मुबई : ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और फ्लिपकॉर्टने भारत में ऑनलाइन खरीदारी को बढ़ावा देने के लिए 2300 करोड़ रुपये का निवेश करने का फैसला लिया है. देश में तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन खरदारी के क्रेज को देखते हुए दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेलर कंपनी फ्लिपकार्ट […]
मुबई : ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और फ्लिपकॉर्टने भारत में ऑनलाइन खरीदारी को बढ़ावा देने के लिए 2300 करोड़ रुपये का निवेश करने का फैसला लिया है. देश में तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन खरदारी के क्रेज को देखते हुए दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेलर कंपनी फ्लिपकार्ट इतना बड़ा निवेश करेगी.
अमेजन के प्रवक्ता ने बताया कि ‘हम टेक्नोलॉजी, इंफ्रास्ट्रचर बनाने मेंऔर लॉजिस्टिक के विकास पर यह पैसा लगाएंगे. इसके अलावा खास तौर से मोबाइल प्लेटफार्म के द्वारा हमारे विक्रेताओं को ज्यादा से ज्यादा सेवाएं मुहैया कराने पर भी निवेश किया जाएगा.’
अमेजन ने पिछले साल जुलाई के महीने में देश में 2 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान किया था. लेकिन कंपनी ने इसकी कोई समयसीमा तय नहीं की थी. वहीं देशी कंपनीफ्लिपकार्टने राइट इश्यू के जरिए अपनी सिंगापुर बेस्ड कंपनी से 1300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दी है. इसके लिए कंपनी कोटक महिंद्रा बैंक से 400 करोड़ का लोन भी लेने जा रही है.
अमेजन औरफ्लिपकार्टभारत में अपना कारोबार और अधिक बढ़ाना चाहती हैं. अमेजन ने पिछले साल ही भारत में कारोबार शुरू
किया है. ग्राहकों को भारी डिस्काउंट देने के कारण उन्हें काफी नुकसान भी हुआ था. अभी कुछ महीने पहलेफ्लिपकार्टने अपना ‘बिग बिलियन डे’ सेल शुरूकिया था. जिसमें कंपनी ने कई उत्पादों में अलग-अलग कई आकर्षक डिस्काउंट दिए थे.
किया है. ग्राहकों को भारी डिस्काउंट देने के कारण उन्हें काफी नुकसान भी हुआ था. अभी कुछ महीने पहलेफ्लिपकार्टने अपना ‘बिग बिलियन डे’ सेल शुरूकिया था. जिसमें कंपनी ने कई उत्पादों में अलग-अलग कई आकर्षक डिस्काउंट दिए थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.