जुलाई तक अमेजन इंडिया करेगा 8000 लोगों की नियुक्ति

नयी दिल्‍ली : ई-कामर्स कंपनी अमेजन भारतीय ग्राहकों के लिए और मजबूत डिलीवरी सिस्टम बनाने की तैयारी में है. खबरों के मुताबिक दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेलर कंपनी अमेजन भारत में सात महीने के अंदर 8000 लोगों की नियुक्ति करेगा. लॉजिस्टिक और वितरण क्षेत्र को और मजबूती देने के लिए कंपनी अपने कर्मचारियोंकी संख्‍या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 12:23 PM
नयी दिल्‍ली : ई-कामर्स कंपनी अमेजन भारतीय ग्राहकों के लिए और मजबूत डिलीवरी सिस्टम बनाने की तैयारी में है. खबरों के मुताबिक दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेलर कंपनी अमेजन भारत में सात महीने के अंदर 8000 लोगों की नियुक्ति करेगा. लॉजिस्टिक और वितरण क्षेत्र को और मजबूती देने के लिए कंपनी अपने कर्मचारियोंकी संख्‍या लगभग दोगुनी करने वाली है.
अमेजन इंडिया योजना से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि जुलाई तक समानों की डिलिवरी 14000 तक हो जाएगी. फिलहाल अमेजन इंडिया के लिए इस वक्‍त 6000 लोग काम कर रहे हैं. अमेजन ने बताया कि कंपनी में नियुक्ति होने के बाद अमेजन के पास भारत में सभी ई-कामर्स कंपनियों के मुकाबले सबसे बड़ी डिलीवरी टीम हो जाएगी. फिलहाल फ्लिपकार्ट के पास अभी 12000 कर्मचारियों की सबसे बड़ी टीम है.
अमेजन भारत में ‘इजी शिप’ सर्विस भी शुरू करने पर विचार कर रही है. इसके द्वारा आर्डर देने पर फौरन ही विक्रेताओं के वेयरहाउस से सामान सीधे उपभेक्‍ताओं तक पहुंच सकता है. अभी अमेजन पर 16000 रजिस्‍टर्ड विक्रेता हैं, जिस पर करीब 7,300 लोग इस सर्विस का इस्‍तेमाल देश के 284 शहरों में उपभोक्‍ताओं से जुड़ने के लिए करते हैं.
अमेजन ने फ्लिपकार्ट के आने से छहसाल बाद भारत में अपनी सर्विस जून2013 से शुरू की है. सात राज्‍यों में अमेजन की कुल आठ वेयरहाउस हैं. जबकि फ्लिपकार्ट के पास 13 वेयरहाउस हैं. अभी देश में फ्लिपकार्ट, स्‍नैपडिल और अमेजन जैसी ऑनलाइन रिटेलर कंपनियां देश में अपना कारोबार फैला रही हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version