नए साल की खुशखबरी : गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 43.50 रुपये घटी

नयी दिल्ली : देश की आम जनता को नए साल के शुरू होते ही एक खुशखबरी मिली है. बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो ग्राम) की दर में आज 43.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गयी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल कीमतों के मई 2009 के बाद न्यूनतम स्तर पर आने से यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 2:49 PM

नयी दिल्ली : देश की आम जनता को नए साल के शुरू होते ही एक खुशखबरी मिली है. बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो ग्राम) की दर में आज 43.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गयी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल कीमतों के मई 2009 के बाद न्यूनतम स्तर पर आने से यह कटौती संभव हुयी है.

तेल विपणन कंपनियों ने गैर सब्सिडीशुदा एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलो ग्राम) की नई दर 708.50 रुपये रखी है. अभी तक इसका भाव 752 रुपये प्रति सिलेंडर था. बाजार दर पर बिकने वाले रसोन सिलेंडर की कीमतों में यह लगातार पांचवी कटौती है. उपभोक्ताओं को सालाना में 12 सिलेंडर सब्सिडी के साथ बाजार से सस्ती दर पर दिए जाते हैं. अभी दिल्ली में सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 417 रुपये है.
इससे पहले एक दिसंबर को गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में 113 रूपये की कटौती की गयी थी. पिछले छह माह के दौरान गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 214 रुपये प्रति सिलेंडर तक की कटौती की गयी है.
हालांकि सब्सिडी वाली रसाई गैस के दाम में कमी नहीं की गयी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version