बैंकों के फंसे कर्ज की समस्या एक साल में दूर करने की जरूरत : राजन
पुणे: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिये बैंकों के फंसे कर्ज की समस्या और दूसरे संभावित एनपीए खातों को एक साल में पुनर्गठित करने की जरुरत पर जोर दिया. राजन ने सारी घरेलू बचतों को वित्तीय प्रणाली में लाने का पक्ष लिया है ताकि वृद्धि […]
पुणे: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिये बैंकों के फंसे कर्ज की समस्या और दूसरे संभावित एनपीए खातों को एक साल में पुनर्गठित करने की जरुरत पर जोर दिया.
राजन ने सारी घरेलू बचतों को वित्तीय प्रणाली में लाने का पक्ष लिया है ताकि वृद्धि के लिए जरुरी वित्तीय संसाधन उपलब्ध हो सकें.राजन यहां बैंकों व वित्तीय संस्थान प्रमुखों के दो दिवसीय सम्मेलन ज्ञान संगम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘अल्पकालिक समयावधि (12 महीने तक में) एनपीए को साफ करने तथा उसके बाद दूसरे दबाव वाले कर्ज के पुनर्गठन की जरुरत है ताकि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके.’सार्वजनिक बैंकों की कुल फंसे कर्ज यानी गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) सितंबर 2014 आखिर में 2.43 लाख करोड रूपये से अधिक थी. शीर्ष 30 एनपीए खाते 87,368 करोड रूपये या सार्वजनिक बैंकों के कुल एनपीए के 35.9 प्रतिशत के बराबर है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.