देहरादून : उत्तराखंड में पिछले महीने आयी प्राकृतिक आपदा से निपटने में सहयोग के लिए सरकारी क्षेत्र के प्रमुख बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने आपदा राहत कोष में 7 करोड़ रुपये का अंशदान दिया है.
बैंक के प्रवक्ता ने यहां बताया कि इस संबंध में बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के आर कामत ने कल यहां मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से भेंट कर उन्हें 7 करोड़ रपये की राशि का चेक सौंपा. इस मौके पर बहुगुणा ने बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों का सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.