‘हर कोई’ कर रहा है सहयोग:मोइली
-केजी-डी6 आडिट-नयी दिल्ली : नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) के मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्टरीज पर आडिट के लिये रिकार्ड उपलब्ध कराने में देरी के आरोप के बीच पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने आज कहा कि कोई समस्या नहीं है और ‘हर कोई’ सहयोग कर रहा है. रिलायंस इंडस्टरीज पर पूर्वी अपतटीय क्षेत्र […]
-केजी-डी6 आडिट-
नयी दिल्ली : नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) के मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्टरीज पर आडिट के लिये रिकार्ड उपलब्ध कराने में देरी के आरोप के बीच पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने आज कहा कि कोई समस्या नहीं है और ‘हर कोई’ सहयोग कर रहा है.
रिलायंस इंडस्टरीज पर पूर्वी अपतटीय क्षेत्र केजी-डी6 गैस ब्लाक में किये गये व्यय के आडिट के लिये वित्तीय ब्योरा तथा अन्य रिकार्ड उपलब्ध कराने से इनकार पर कैग द्वारा पेट्रोलियम सचिव को पत्र के जरिये की गई शिकायत के बारे में पूछे जाने पर मोइली ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता. मैं निश्चित रुप से पता लगाउंगा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें हर किसी से सहयोग मिल रहा है. कोई समस्या नहीं है.’’कैग के आडिट मामलों के प्रधान निदेशक (आर्थिक एवं सेवा क्षेत्र के विभिन्न मंत्रालय) ए एम बजाज ने 3 जुलाई को पत्र लिखकर कहा था कि रिलायंस इंडस्टरीज से जो सूचनाएं मांगी गयी हैं, वह उसे चरणों में उपलब्ध करा रही है और कुछ रिकार्ड अभी भी लंबित हैं. वहीं दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्टरीज का कहना है कि जो सूचनाएं मांगी गयी हैं, वह उसे एकत्रित कर रही है और बाद में उसे कैग को उपलब्ध कराएगा.
मोइली ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां तेल एंव गैस के उत्खनन और उत्पादन में शामिल हों, हम चाहते हैं कि निजी कंपनियां इसमें शामिल हों. लेकिन कोई भी काम ऐसा नहीं किया जाना चाहिए जिससे नियम एवं नियमन की अनदेखी हो. हम इसका ध्यान रखेंगे. राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखना होगा.’’ पेट्रोलियम मंत्रलय के अनुरोध पर कैग केजी-डी6 में 2008-09 से 2011-12 के बीच किये गये व्यय का आडिट कर रहा है. जांच का दायरा और अन्य बातें स्पष्ट होने के बाद कैग ने अप्रैल में आडिट का काम फिर शुरु किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.